अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को प्रतिबंधित कर दिया गया है. कारण बताया जा रहा है कि वे हिंसा को बढ़ावा दे रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम ऐसे प्लेटफॉर्म्स हैं, जिन्होंने ट्रंप पर बैन लगा दिया है.
रिपब्लिकन पार्टी और दक्षिणपंथी समूहों द्वारा इस बात का विरोध किया जा रहा है कि ट्रंप को सोशल मीडिया से बैन नहीं किया जाना चाहिए था. इसी प्रकार ईरानी शिया धर्म के सर्वोच्च नेता और ईरान के वर्तमान सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली ख़ामेनेई का नाम लेकर एक अमेरिकी सीनेटर ने ट्विटर पर हमला बोला है. सीनेटर ने कहा है कि ट्विटर पर वो बोल सकते हैं लेकिन ट्रंप नहीं.
ट्विटर की ओर से निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ट ट्रंप के अकाउंड को स्थायी रूप से डिएक्टीवेट किए जाने पर भारतीय मूल की चर्चित अमेरिकी राजनीतिज्ञ निक्की हेली समेत कई रिपब्लिकन नेताओं ने ट्विटर की निंदा करते हुए कहा कि अमेरिका चीन नहीं है.
देखें: आजतक LIVE TV
रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने शनिवार के दिन एक ट्वीट करते हुए ट्विटर की पॉलिसी की निंदा की है. लिंडसे ग्राहम ने अपने ट्विटर पर लिखा है कि ''ट्विटर इसके लिए मुझे भी ब्लॉक कर सकता है लेकिन मैं इसे खुशी-खुशी स्वीकार करूंगा. आपने (ट्विटर ने) राष्ट्रपति ट्रंप के अकाउंट को स्थायी तौर पर बैन करके एक गंभीर गलती की है. अयातुल्लाह ट्वीट कर सकते हैं लेकिन ट्रंप नहीं.'' आप इस ट्वीट को यहां भी पढ़ सकते हैं-
Twitter may ban me for this but I willingly accept that fate: Your decision to permanently ban President Trump is a serious mistake.
The Ayatollah can tweet, but Trump can’t. Says a lot about the people who run Twitter.
— Lindsey Graham (@LindseyGrahamSC) January 9, 2021
निक्की हेली ने जताया विरोध
ट्विटर ने आज शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 'हिंसा को भड़काने के जोखिम' को देखते हुए स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया. हेली ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, 'लोगों की चुप्पी, अमेरिका के राष्ट्रपति का उल्लेख नहीं करना, यह चीन में होता है हमारे देश में नहीं.' यूएन में पूर्व अमेरिकी राजदूत ने इसे 'अविश्वसनीय' करार दिया.
उन्होंने गुरुवार को फ्लोरिडा में रिपब्लिकन नेशनल कमेटी की बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान समर्थकों की ओर से यूएस कैपिटल पर हमला किए जाने को लेकर ट्रंप की टिप्पणियों की कड़ी निंदा की थी. उन्होंने बैठक के दौरान कहा था कि राष्ट्रपति ने हमेशा सही शब्दों का चयन नहीं किया है और चुनाव के बाद उनके कामों को 'इतिहास द्वारा कठोर माना जाएगा'.
अमेरिकी आवास और शहरी विकास मंत्री डॉक्टर बेन कार्सन ने भी ट्रंप के खिलाफ ट्विटर के एक्शन पर हेली की टिप्पणी का समर्थन किया है. डोनाल्ड ड्रंप के समर्थकों द्वारा यूएस कैपिटल पर हमला करने की वजह चार नागरिकों और एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निजी ट्विटर एकाउंट और उनके राष्ट्रपति भवन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट 'POTUS' को ट्विटर द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके बाद टीम ट्रंप ने ट्वीट करते हुए कहा है 'हम शांत नहीं होंगे, ट्विटर अभिव्यक्ति की आजादी की जगह नहीं है''