scorecardresearch
 

ब्रेन ट्यूमर की शिकार बच्ची के अंगदान से दो बच्चों को मिली नई जिंदगी

ब्रेन ट्यूमर की शिकार 3 साल की नन्हीं बच्ची इस दुनिया से जाते-जाते दो बच्चों को नई जिंदगी दे गई. मामला अमेरिका के नेब्रास्का का है.

Advertisement
X
इस बच्‍ची ने रोशन की जिंदगी
इस बच्‍ची ने रोशन की जिंदगी

ब्रेन ट्यूमर की शिकार 3 साल की नन्हीं बच्ची इस दुनिया से जाते-जाते दो बच्चों को नई जिंदगी दे गई. मामला अमेरिका के नेब्रास्का का है. 3 साल की बच्ची ओलिविया स्वेडबर्ग का इलाज चल रहा था लेकिन ऑपरेशन कर तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उसे बचा नहीं सके. पिछले हफ्ते उस नन्हीं बच्ची ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.

Advertisement

जब मां-बाप ने किया बड़ा फैसला
दिन-प्रतिदिन मौत की तरफ बढ़ती ओलिविया के माता-पिता ने एक बड़ा फैसला किया. उसकी मौत के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसका लीवर और बॉवेल दो बच्चों को ट्रांसप्लांट कर दिया. ये दोनों बच्चे इन जरूरी अंगों की कमी के चलते धीरे-धीरे मौत की तरफ बढ़ रहे थे.

ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित थी नन्हीं ओलिविया
3 साल की नन्हीं बच्ची ओलिविया स्वेडबर्ग डिफ्यूज इनट्रिन्सिक पोंटिन ग्लिओमा नाम के ट्यूमर से ग्रसित थी जिससे बचना नामुमकिन था. ये बीमारी बच्चों को ही अपना शिकार बनाती है. आखिरी वक्त में ओलिविया के माता-पिता ने उसकी बची हुई जिंदगी के लम्हों में उसे खुश रखने के लिए हरसंभव कदम उठाया. उसे वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड के टूर पर भी ले गए.

फेसबुक पर मिले मैसेज के बाद अंगदान का फैसला
ओरलैंडो में ओलिविया की मां को फेसबुक पर एक मैसेज मिला. यह मैसेज एक बच्चे की मां का था जिसने लिखा कि उसने ओलिविया के बारे में सुना. उसका खुद का बेटा लाइलाज बीमारी से ग्रसित है और अब कुछ ही दिन की जिंदगी उसकी शेष है.पिट्सबर्ग के रहने वाले नन्हें बच्चे लुकास को जिंदा रहने के लिए लीवर की जरूरत थी. वह जन्म से ही बिलियरी एट्रेसिया नाम की बीमारी से ग्रसित था.

Advertisement

दो बच्चों को दे गई नई जिंदगी
पिछले हफ्ते जब ओलिविया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया तो उसके अंगों को ट्रांसप्लांट किया गया. लुकास को जहां लीवर ट्रांसप्लांट किया गया वहीं 4 साल के एक अन्य बच्चे एंजेलो गिओर्नो को बॉवेल सिंड्रोम से उबारने के लिए ओलिविया का स्मॉल इंटे्स्टाइन ट्रांसप्लांट किया गया. इस तरह नन्हीं ओलिविया जाते-जाते दो बच्चों को नई जिंदगी दे गई.

Advertisement
Advertisement