scorecardresearch
 

दुबई में जाेरदार संबोधन के बाद दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने 75 मिनट के जोरदार संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात को भारत के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अपने 75 मिनट के जोरदार संबोधन के बाद प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात को भारत के लिए रवाना हो गए.

Advertisement
'मरहबा नमो' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग 50,000 प्रवासी भारतीयों को संबोध‍ित किया. यूएई के इतिहास में पहली ऐसा हुआ कि दौरे पर आए किसी देश के प्रमुख को इतने बड़े पैमाने पर सभा करने की इजाजत दी गई.

09.22PM: स्टेडियम में गूंजा मोदी-मोदी.

09.24 PM: प्रधानमंत्री बोले, भारत के गौरव को आप बढ़ा रहे हैं. भारत में बारिश हो तो दुबई में बैठा देशवासी छाता खोल देता है.

09.27 PM: 2014 के चुनाव के नतीजों के वक्त दुबई में लोग नाच रहे थे.

09.29 PM: गल्फ के मजूदरों ने आर्थ‍िक मदद की. यहां मजदूरों ने मेहनत से तिजोरी भरी.

09.30 PM: दुबई लघु भारत ही नहीं, लघु विश्व बन गया है

09.31 PM: प्रधानमंत्री ने मलयाली नव वर्ष के मौके पर मलयाली में नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं.

09.33 PM: भारत के प्रधानमंत्री को यहां आने में 34 साल लग गए.

09.35 PM: मैं यहां के प्रिंस के प्यार को कभी भूल नहीं पाऊंगा. वो अपने पांचों भाइयों के साथ मुझे एयरपोर्ट पर लेने आए.

09.37 PM: भारत जिस प्रकार दुनिया में अपनी जगह बना रहा है, ये उस बदले हुए हालात का सम्मान है.

09.41 PM: भारत से हर हफ्ते 700 से ज्यादा फ्लाइट दुबई आती हैं

09.43 PM: अबू धाबी में मंदिर के लिए जगह देने के लिए क्राउन प्रिंस को स्टैंडिग ओवेशन दीजिए.

09.45 PM: इस माहौल में मंदिर के लिए जगह दी. तालियों से क्राउन प्रिंस का अभ‍िनंदन कीजिए.

09.47 PM: भारत और अमीरात के बीच जो ज्वाइंट स्टेटमैंट आया है, आपको भी खुशी होगी जानकर कि क्राउन प्रिंस ने हिंदुस्तान में साढ़े चार लाख करोड़ रुपये निवेश करने का संकल्प किया है.

09.48 PM: आतंकवाद पर दो टूक बात हुई. यूएई ने भारत के लिए संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता का समर्थन किया.

09.51 PM: आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव लंबित पड़ा है.

09.53 PM: आज दुनिया का कोई भी राजनेता जब मोदी से हाथ मिलाता है तो उसे मोदी नहीं, 125 करोड़ हिंदुस्तानी दिखाई देते हैं.

09.56 PM: यह एक ऐसा भाग्यशाली देश है, जिसके पास 65 फीसदी जनसंख्या 35 उम्र से कम की है. आज यहां जवानी लबालब भरी पड़ी है.

09.58 PM: FDI में 48 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. भारत में सबसे तेज गति से आर्थि‍क सुधार हुआ.

10.00 PM: 25-30 साल पहले जब विश्व के नेताओं से मिलता था तो उन्हें आतंकवाद समझ नहीं आता था, लेकिन अब उन्हें समझ आ गया है कि आतंकवाद की कोई सीमा नहीं होती, आतंकवाद कितना भयंकर होता है. बैंकॉक धमाके का किया जिक्र.

10.01 PM: मानवता में भरोसा करने वाले दुनिया के देश एक होकर आतंकवाद से लड़ें.

10.02 PM: गुड ताबिलान, बैड तालिबान नहीं चलेगा.

10.06 PM: नगालैंड के अतिवादी गुटों से हमने सफल बातचीत की.

10.09 PM: 1 अगस्त को बांग्लादेश सीमा विवाद सुलझा दिया. 60-70 साल बाद ये संभव हुआ.

10.11 PM: आज दिल्ली में ऐसी सरकार है, जो हर पल नजर आती है और हर जगह नजर आती है.

10.13 PM: भारत से नेपाल जाने में 70 मिनट लगते हैं, लेकिन भारतीय प्रधानमंत्री को वहां पहुंचने में 17 साल लग गए.

10.15 PM: हमने मालदीव को प्यासा नहीं रहने दिया. वहां प्लेन और स्टीमर से पानी पहुंचाया.

10.17 PM: हम अफगानिस्तान को मरहम लगाने का काम भी लगातार करते आए हैं.

10.19 PM: हम 2016 में एक सैटेलाइट छोड़ेंगे, जिसकी सेवाएं सार्क देशों को मुफ्त देंगे. ये सैटेलाइट किसानों के काम आए, श‍िक्षा में काम आए, आम आदमी के काम आए.

10.24 PM: हम पांच साल के भीतर देश के कोने-कोने में 24 घंटे बिजली की सप्लाई करके रहेंगे.

10.27 PM: ई माइग्रेट पोर्टल शुरू करने का ऐलान. प्रवासी भारतीय इस पोर्टल पर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

10.30 PM: ई माइग्रेट में मदद नाम का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भी शुरू होगा.

10.32 PM: इंडियन कम्युनिटी वैलफेयर फंड की स्थापना का ऐलान. इससे प्रवासी भारतीयों को मदद मिल पाएगी.

10.35 PM: हम पासपोर्ट का रंग नहीं देखते, खून का रंग काफी है. धरती का नाता काफी है.

Advertisement
Advertisement