scorecardresearch
 

युद्धविराम उल्लंघन पर पाक ने जताया लिखित विरोध

पाकिस्तान एक के बाद एक रिश्तों पर हमले कर रहा है. अब वो इस बात का विरोध जता रहा है कि भारत ने उसके हमले का जवाब क्यों दिया. एलओसी पर फायरिंग को लेकर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल को तलब किया और लिखित तौर पर LOC पर फायरिंग का विरोध जताया.

Advertisement
X

पाकिस्तान एक के बाद एक रिश्तों पर हमले कर रहा है. अब वो इस बात का विरोध जता रहा है कि भारत ने उसके हमले का जवाब क्यों दिया. एलओसी पर फायरिंग को लेकर पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल को तलब किया और लिखित तौर पर LOC पर फायरिंग का विरोध जताया.

Advertisement

पाकिस्तान ने शुक्रवार को ही भारत-पाक के बीच चल रही बस सेवा पर रोक भी लगा दी है. सोमवार से यह बस नहीं चलेगी. पहले सप्ताह में एक दिन सोमवार को यह बस भारत और पाकिस्तान के बीच चलती थी. इसके अलावा पुंछ से रावलकोट के बीच चलने वाली बस को भी रोक दिया गया है. गुरुवार शाम को पाकिस्तान में सामान ले जा रहे भारतीय ट्रकों को पुंछ में रोक दिया गया था.

भारत की ओर से युद्धविराम उल्लंघन का पहले ही विरोध जताया जा चुका है. भारत ने पाकिस्तानी सेना की करतूत पर 9 जनवरी को ही पाक उच्चायुक्त के सामने कड़ा विरोध जताया था. पाक उच्चायुक्त को बुधवार को विदेश मंत्रालय ने तलब किया था. भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त के सामने कड़ा विरोध जाहिर करते हुए इस मामले में जांच की मांग की है.

Advertisement

क्या साबित करना चाहता है पाक?
पहले एलओसी पर सीजफायर का खुलेआम उल्लंघन किया, फिर दो भारतीय सैनिकों की बर्बरता से हत्या कर दी. इतने पर भी दिल नहीं भरा तो उसने फिर से फायरिंग शुरू कर दी. और अब व्यापार को भी रोकने की कोशिश कर रहा है.

Advertisement
Advertisement