scorecardresearch
 

जेल में बंद शख्स को बता दिया लंदन हमले का जिम्मेदार!

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद के बाहर हुए आतंकी हमले के लिए गलत शख्स को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस हमले के दोषी अबू इज्जादीन के भाई ने यह दावा करते हुए कहा कि उसका भाई दरअसल अभी जेल में है और उसका इस हमले से कोई संबंध नहीं.

Advertisement
X
ब्रिटिश संसद के पास हुए हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो गई
ब्रिटिश संसद के पास हुए हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो गई

Advertisement

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद के बाहर हुए आतंकी हमले के लिए गलत शख्स को जिम्मेदार बताया जा रहा है. इस हमले के दोषी अबू इज्जादीन के भाई ने यह दावा करते हुए कहा कि उसका भाई दरअसल अभी जेल में है और उसका इस हमले से कोई संबंध नहीं.

इस आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी सहित 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं. टीवी चैनलों पर प्रसारित खबरों में अबू इजादीन को इस हमले को जिम्मेदार बताया गया, तो उसके भाई ने एक ब्रिटिश चैनल को फोन कर यह जानकारी दी.

पू्र्वी लंदन ते हेकनी में जन्मे इज्जादीन का पहले ट्रेवर ब्रूक्स नाम था. वर्ष 1993 में 18 साल के होने पर उसने इस्लाम कबूल कर लिया और अपना नाम उमर रख लिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह पहले भी आतंकवाद से जुड़े अपराधों का दोषी करार दिया जा चुका है.

Advertisement

इस संबंध में चैनल 4 ने एक बयान जारी कर कहा, 'चैनल 4 पर आज के समाचार में आतंरिक सुरक्षा मामलों से जुड़े वरिष्ठ संवाददाता सिमोन इस्राइल ने एक सूत्र के हवाले से वेस्टमिंस्टर हमलावर की पहचान अबू इज्जादीन बताई थी. हालांकि इस कार्यक्रम के दौरान परस्पर विरोधी जानकारियां सामने आई है. चैनल 4 न्यूज इन सूचनाओं का अध्ययन कर रहा है.' वहीं संवादादात इस्राइल ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने एक सूत्र पर भरोसा करके गलती कर दी. अबू इज्जादीन अभी जेल में है.

बता दें कि लंदन स्थित वेस्टमिंस्टर ऐबी के पास बुधवार को एक व्यक्ति ने कार से राहगीरों को कुचल दिया. इसके बाद खुद को पुलिस से घिरा हुआ देख उसने क पुलिस अधिकारी को चाकू मार दिया. हालांकि इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने उसे मार गिराया. इन हमलों में पांच लोगों की मौत हो गई और कम-से-कम 20 लोग घायल हो गए.

पुलिस का मानना है कि इस घटना को एक हमलावर ने ही अंजाम दिया. वहीं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने आज की आतंकी घटना में फंसे किसी भी भारतीय की मदद के लिए विशेष लोक प्रतिक्रिया इकाई का गठन किया है.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर बताया कि हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग से लगातार संपर्क में हूं. अब तक किसी भारतीय के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. स्वराज ने लिखा, लंदन में सभी भारतीय नागरिकों की मदद के लिए भारतीय उच्चायोग मौजूद है. कृपया टेलीफोन नंबर नोट कीजिए- 020 8629 5950 और 020 7632 3035. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लंदन हमले के पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम हमले के पीड़ितों और उनके परिजनों के साथ हैं.इसके अलावा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी हमले की निंदा की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement