scorecardresearch
 

लंदन कोर्ट ने 5वीं बार भगौड़े नीरव मोदी की जमानत याचिका की खारिज

पीएनबी से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका को लंदन के कोर्ट ने पांचवीं बार खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि जमानत दिए जाने पर नीरव के भागने की संभावना है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती.

Advertisement
X
भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की एक और याचिका खारिज (फाइल-IANS)
भगोड़ा हीरा व्यापारी नीरव मोदी की एक और याचिका खारिज (फाइल-IANS)

Advertisement

  • जमानत मिलने पर नीरव मोदी के भागने की संभावनाः कोर्ट
  • नीरव ने बेचैनी और अवसाद से पीड़ित होने की बात कही थी

पीएनबी से जुड़े 13,500 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में भारत में वांछित भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की जमानत याचिका को लंदन के कोर्ट ने पांचवीं बार खारिज कर दिया. वेस्टमिनिस्टर मजिस्ट्रेट्स कोर्ट एम्मा अर्बटनॉट ने कहा कि जमानत दिए जाने पर नीरव के भागने की संभावना है, इसलिए जमानत नहीं दी जा सकती.

इससे पहले नीरव मोदी ने बेचैनी और अवसाद से पीड़ित होने की बात कहकर जमानत की गुहार लगाई थी. नीरव मोदी ने अपनी निरंतर हिरासत के खिलाफ लंदन की एक अदालत में जमानत याचिका दायर करते हुए घर में ही हिरासत में रखने की अपील की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया. अब नीरव अगली सुनवाई के तहत 4 दिसंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में हाजिर होंगे.

Advertisement

मार्च में हुआ था गिरफ्तार

48 वर्षीय व्यवसायी नीरव मोदी को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था. पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने आरोप लगाया था कि नीरव मोदी और उसके चाचा मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की संलिप्तता के साथ 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है. नीरव मोदी पर भगोड़े आर्थिक अपराधी अधिनियम (एफईओ) के तहत भी आरोप लगे हैं. ईडी ने चोकसी के खिलाफ मुंबई में धन शोधन निवारण अधिनियम अदालत में आरोपपत्र दायर किया है.

Advertisement
Advertisement