scorecardresearch
 

रॉक स्टार मोदी का अगला शो लंदन में, एक लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी

न्यूयॉर्क और सिडनी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अगला शो लंदन में होने वाला है. 'रॉक स्टार' मोदी के इस शो में एक लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी है.

Advertisement
X
वेम्बले स्टेडियम (फाइल फोटो)
वेम्बले स्टेडियम (फाइल फोटो)

न्यूयॉर्क और सिडनी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का अगला शो लंदन में होने वाला है. 'रॉक स्टार' मोदी के इस शो में एक लाख की भीड़ जुटाने की तैयारी है.

Advertisement

मोदी का यह शो वेम्बले स्टेडियम में होगा. इस शो में यूरोप भर से लोगों को जुटाने की तैयारी है. इस इवेंट में लोगों के लाने के लिए स्पेशल फ्लाइट्स और ट्रेनों का इंतजाम किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मेलबर्न से सिडनी तक मोदी एक्सप्रेस चलाई गई थी.

बीजेपी महासचिव राम माधव कहते हैं कि लंदन में मोदी के शो में एक लाख से ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे. न्यूयॉर्क और सिडनी में मोदी के शो के सफल आयोजन के पीछे राम माधव का ही हाथ रहा है.

'आज तक' से खास बातचीत में राम माधव ने कहा, 'पीएम मोदी आज की तारीख में भारतीय समुदाय के लोगों के बीच भी काफी लोकप्रिय हैं. मेरा मानना है कि वो जहां भी जाएंगे, उनका इसी तरह शानदार स्वागत किया जाएगा.'

Advertisement

मोदी के लंदन शो की तारीख अभी तय नहीं है लेकिन लंदन में अगले साल 30 जनवरी को गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने की पेशकश पीएम मोदी से की गई है. पीएम अगले साल अप्रैल में जर्मनी जाएंगे.

Advertisement
Advertisement