scorecardresearch
 

लंदन के मेयर सादिक खान ने कहा आतंकियों की भाषा में बात करते हैं डोनाल्ड ट्रंप

लंदन के मेयर सादिक खान ने ट्रंप पर नए हमले में कहा है कि ट्रंप ट्विटर पर उत्तेजनापूर्ण अंदाज में बात करते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि ट्रंप और आईएस में यह समानता है कि आईएस भी चाहता है कि इस्लामोफोबिक हमलों में इजाफा हो.

Advertisement
X
सादिक खान और ट्रंप
सादिक खान और ट्रंप

Advertisement

लंदन के मेयर सादिक खान ने एक बार फिर से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला है. सादिक का कहना है कि ट्रंप आईएस आतंकियों की तरह उत्तेजनापूर्ण भाषा में बात करते हैं.

सादिक ने कहा है कि ट्रंप ट्विटर पर उत्तेजनापूर्ण अंदाज में अपनी बात रखते हैं, इससे आतंकियों को फायदा होता है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि ट्रंप और आईएस में यह समानता है कि आईएस भी चाहता है कि इस्लामोफोबिक हमलों में इजाफा हो.

लंदन के मेयर ने कहा है कि आईएस भी इसी रणनीति पर काम करता है कि दुनिया में इस्लाम पर गर्व करने वालों और पश्चिमी देशों में रहने पर गर्व करने वालों के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रियाएं बढ़ें.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक खान ने कहा है कि हमारे सामने इस समय आईएस के नारों 'सभ्यताओं के टकराव' और 'पश्चिमी देश हमसे नफरत करते हैं' को बढ़ावा देने वाली ताकतों का खतरा है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप ने भी अक्सर ऐसी ही भाषा का इस्तेमाल किया है, जिससे आईएस को अपनी बात को सही साबित करने में मदद मिली है.

Advertisement

लंदन के मेयर इस्लाम और आतंक के बीच संबंध बताने की ट्रंप की आदत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा है कि ट्रंप के मुस्लिमों के खिलाफ की गई कार्रवाई से आतंकियों के एजेंडे को ही फायदा मिला है. आपको बता दें कि खान लंदन के पहले मुस्लिम मेयर हैं.

सादिक खान ने कहा है कि आईएस इसी बात का फायदा उठाकर इस्लाम की गलत व्याख्या पेश करते हैं कि कोई एक साथ सच्चा मुसलमान और सच्चा ब्रिटिश या सच्चा अमेरिकी नहीं हो सकता है. उन्होंने कहा है कि ट्रंप अपने हालिया ट्वीट से मुस्लिमों को हत्यारा और आतंकी के रूप में दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

वैसे, इन ट्वीट्स को असल में दक्षिणपंथी ब्रिटिश राजनीतिक दल 'ब्रिटेन फर्स्ट' की दूसरे नंबर की नेता जायदा फ्रानसेन ने किया था. ट्रंप ने इनमें से एक ट्वीट को रीट्वीट किया था. सादिक खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर ताजा हमला उनके अपना ब्रिटेन का दौरा रद करने के बाद बोला है. ट्रंप ने ओबामा प्रशासन के लंदन वाला दूतावास बदलने की नीति की आलोचना करते हुए अपना लंदन का दौरा रद कर दिया था.

हालांकि, कई विश्लेषकों का कहना था कि ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान की आलोचना के बाद यह कदम उठाया है. सादिक खान ने कहा था कि अगर ट्रंप ब्रिटेन आएंगे तो वह उनका स्वागत नहीं करेंगे.

Advertisement

ट्रंप और सादिक के बीच वाकयुद्ध उनके अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रचार के समय से ही शुरू हो गया था. तब खान ने कहा था कि ट्रंप के सभी मुस्लिमों को अमेरिका आने से रोकने का प्रस्ताव बेवकूफाना है. इसके बाद ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने पर जब सात मुस्लिम देशों के नागरिकों के अमेरिका आने पर रोक लगाई तो भी खान ने कहा था कि ट्रंप की नीति 'बेशर्म और निर्दयी' है.

ट्रंप ने भी सादिक पर हमला बोला है. जून 2017 में लंदन ब्रिज पर हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों की संख्या में बढ़ोत्तरी पर लंदन के मेयर सादिक खान ने लंदन लोगों से अपील की थी कि डरने की कोई जरूरत नहीं है. इस पर ट्रंप ने सादिक की आलोचना की थी.

Advertisement
Advertisement