प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिटेन की चार दिवसीय यात्रा पर हैं. वो यहां कॉमनवेल्थ देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सालाना बैठक (CHOGM summit) में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. लंदन में आयोजित CHOGM समिट में दुनियाभर के 53 शासनाध्यक्ष भाग ले रहे हैं.
LIVE अपडेट्स...
> समिट से पहले किरिबाती के राष्ट्रपति तानेती मामौ और एंटीगुआ और बारबुडा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन से मिले पीएम मोदी.
> लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने CHOGM 2018 समिट से ठीक पहले युगांडा के राष्ट्रपति योवेरी मुसेवेनी से मुलाकात की.
> CHOGM समिट के लिए पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और कॉमनवेल्थ के महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने स्वागत किया.
PM @narendramodi being welcomed by PM of UK @theresa_may and Commonwealth Secretary General @PScotlandCSG in London pic.twitter.com/txRMkTJvF6
— PIB India (@PIB_India) April 19, 2018
समिट के बाद महारानी बकिंघम पैलेस में भव्य रात्रिभोज का आयोजन करेंगी. दरअसल, साल 2017 में प्रिंस चार्ल्स ने अपने भारत दौरे पर पीएम मोदी को कॉमनवेल्थ समिट में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था.
बता दें कि सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में 1931 में महात्मा गांधी ने भाषण दिया था. महात्मा गांधी के अलावा मार्टिन लूथर किंग, दलाई लामा और प्रिंसेस डायना भी यहां भाषण दे चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार रात लंदन के सेंट्रल हॉल वेस्टमिंस्टर में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में भारतीय मूल के नागरिकों को संबोधित किया. बुधवार की सुबह उन्होंने महारानी एलिजाबेथ द्वितीय से उनके बर्किंघम पैलेस में मुलाकात की और परस्पर हितों के मुद्दों पर चर्चा की.