scorecardresearch
 

नए क्लाइमेट फाइनेंस पैकेज पर सहमति बनाने में अभी वक्त लगेगा: COP29 प्रेसिडेंट

संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने भी तेजी से प्रगति पर जोर दिया, विशेष रूप से एनसीक्यूजी पर. उन्होंने देशों से हफ्ते के शुरू में कम विवादास्पद मुद्दों को हल करने का आह्वान किया, जिससे सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए वक्त मिल सके.

Advertisement
X
COP29
COP29

संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन की इस साल मेजबानी कर रहे अज़रबैजान के राष्ट्रपति ने सोमवार को कहा, "विकासशील देशों को उत्सर्जन कम करने और जलवायु परिवर्तन के अनुकूल होने में सहायता करने के लिए एक नए क्लाइमेट फाइनेंस पैकेज पर सहमत होने के लिए देशों को अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है."

Advertisement

प्रेस कॉन्फ्रेंस में COP29 के प्रेसिडेंट मुख्तार बाबायेव ने प्रमुख मुद्दों के समाधान में धीमी प्रगति पर चिंता जताई. उन्होंने मंत्रियों से जिम्मेदारी लेने और तेजी से काम करने की गुजारिश की. बाबायेव ने कहा, "नए सामूहिक परिमाणित लक्ष्य (NCQG) पर अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है. राजनेताओं को तुरंत और रचनात्मक रूप से जुड़ना चाहिए."  

अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

मंत्रियों के बाकू पहुंचने पर, बाबायेव ने NCQG के स्ट्रक्चर, फंडिंग की मात्रा और किसे योगदान देना चाहिए जैसे अहम मुद्दों को हल करने के लिए सहयोग की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस हफ्ते ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में मीटिंग करने वाले जी20 देशों के अध्यक्षों का नेतृत्व प्रगति के लिए जरूरी है. 

उन्होंने आगे कहा कि COP29 की सफलता उनकी प्रतिबद्धता पर निर्भर करती है. मैं उनसे सकारात्मक संकेत भेजने और कार्रवाई के लिए साफ जनादेश देने की गुजारिश करता हूं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भारत के लिए बड़ा संकट! जलवायु परिवर्तन की वजह से GDP को हो जाएगा इतना भारी नुकसान

संयुक्त राष्ट्र जलवायु प्रमुख साइमन स्टील ने भी तेजी से प्रगति पर जोर दिया, विशेष रूप से एनसीक्यूजी पर. उन्होंने देशों से हफ्ते के शुरू में कम विवादास्पद मुद्दों को हल करने का आह्वान किया, जिससे सबसे चुनौतीपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए वक्त मिल सके. स्टीएल ने कहा कि मंत्रियों को अपनी आस्तीन चढ़ाकर कठिन चर्चाओं में उतरना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement