प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस सप्ताह होने वाली यात्रा के दौरान उन्हें दोनों देशों के बीच सभी लंबित मुद्दों पर सफल बातचीत होने की उम्मीद है.
माकपा के नवनिर्वाचित महासचिव सीताराम येचुरी के साथ मुलाकात के दौरान हसीना ने उम्मीद जताई कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौतों पर हस्ताक्षर होने से लोगों को फायदा होगा. दोनों के बीच हुई मुलाकात करीब एक घंटा चली और हसीना ने भू सीमा समझौते का पूर्ण रूप से समर्थन करने के लिए माकपा का आभार जताया.
हसीना ने कहा कि उनका देश क्षेत्र के लोगों की बेहतरी और कल्याण के लिए भारत एवं अपने सभी पड़ोसियों के साथ आपसी सहयोग को और गहराई प्रदान करने को उत्सुक है.
इससे पहले इस महीने की शुरूआत में भारतीय संसद ने एक ऐतिहासिक संविधान संशोधन विधेयक पारित किया था, जिसका मकसद बांग्लादेश के साथ भारत के 41 साल पुराने सीमा विवाद को सुलझाना था. यह विधेयक 1974 के भारत. बांग्लादेश भू सीमा समझौते को क्रियान्वित करेगा जो दोनों देशों द्वारा एक दूसरे के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 161 एन्क्लेव के आदान प्रदान का प्रावधान करता है.
इनपुट भाषा