अमेरिका के लॉस एजेंल्स में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ. लॉस एजेंल्स एयरपोर्ट पर वापस आ रहे एक विमान से जेट फ्यूल गिरा. जेट फ्यूल पांच प्राइमरी स्कूल और एक हाईस्कूल पर जा गिरा. इस वजह से बच्चों समेत 60 लोग घायल हो गए.
लॉस एंजिल्स काउंटी दमकल विभाग के निरीक्षक सीन फर्ग्यूसन ने बताया था कि जेट फ्यूल के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित स्कूल कुडाही में पार्क एवेन्यू एलीमेंटरी था, जहां 20 बच्चों और 11 लोगों को मामूली चोटें आई थीं. स्कूल हवाई अड्डे से लगभग 19 मील पूर्व में है.
इसके अलावा सैन गैब्रियल एलिमेंट्री, ग्राहम एलिमेंटरी, ट्वीड एलीमेंट्री, 93 वें स्ट्रीट एलिमेंटरी और जॉर्डन हाई स्कूल पर जेट फ्यूल जा गिरा. जेट फ्यूल की चपेट में आए कुछ लोगों को साबुन और पानी से धोया गया था, लेकिन किसी को अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ी.
दमकल विभाग के निरीक्षक स्काई कॉर्नेल ने कहा कि बच्चों को गाउन दिया गया ताकि वे अपने कपड़े बदल सकें. एक स्टूडेंट ने बताया कि पहले मुझे लगा कि पानी की बूंदें नीचे आ रही थीं, लेकिन मैंने ऊपर देखा तो यह गैसोलीन था.
क्या था पूरा मामला
डेल्टा एयर लाइन्स ने कहा कि जेट फ्यूल का रिसाव विमान 89 से हुआ था, जो चीन के शंघाई के लिए जा रहा था. तकनीकी खराबी के कारण उसे तुरंत लॉस एंजिल्स एयरपोर्ट पर वापस लौटना पड़ा. विमान को सुरक्षित लैंडिंग के लिए जेट फ्यूल को कम करना था. इस विमान में 288 यात्री सवार थे. गनीमत की बात है कि विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई.