लॉस एंजिल्स के जंगलों में पिछले चार दिनों से भयावह आग लगी हुई है, जिसने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया है. सड़के बाधित हैं. इस त्रासदी में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है. फायर फाइटर्स का कहना है कि आग पर काबू पाने में कुछ प्रगति हुई है, हालांकि उन्होंने चेतावनी दी है कि तेज हवाओं के कारण आग की लपटें फिर से भड़क सकती हैं, जिससे स्थिति और खराब हो सकती है. भीषण आग ने लॉस एंजिल्स के पॉश इलाकों में हजारों घरों को तबाह कर दिया है और हॉलीवुड हिल्स तक फैल गई है.
लॉस एंजिल्स काउंटी के शेरिफ (पुलिस अधिकारी) रॉबर्ट लूना ने इस भीषण आपदा का वर्णन करते हुए मीडिया से कहा, 'लगभग 10,000 घर और अन्य संरचनाएं क्षतिग्रस्त हो गई हैं, ऐसी स्थिति है जैसे किसी ने उन क्षेत्रों में परमाणु बम गिरा दिया हो.' उन्होंने मौतों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई और कहा कि फिलहाल अच्छी खबर की उम्मीद नहीं है. कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के मुताबिक पैलिसेड्स इलाके में 6 प्रतिशत क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया गया है, हालांकि ईटन में आग अब भी नियंत्रण से बाहर है.
यह भी पढ़ें: जल रहा हॉलीवुड! तस्वीरों में देखें कैसे आग की चपेट में आया जंगल से सटा लॉस एंजिल्स
🚨 Horrifying videos of Malibu, California, reveal the intensity of the Palisades Fire 🔥
It’s out of control ‼️ No containment.
Streets are filled with firefighters battling a 3,000-acre wildfire that is ravaging expensive homes costing $4.5m on average #PasadenaFire… pic.twitter.com/poY2fAnBCV— Lenka Houskova White (@white_lenka) January 8, 2025
केनेथ में, जंगल की आग ने लॉस एंजिल्स और वेंचुरा काउंटी में लगभग 960 एकड़ जमीन को प्रभावित किया है. फायर फाइटर्स ने 35 प्रतिशत क्षेत्र में आग पर काबू पा लिया है. हर्स्ट और लिडिया में अग्निशमन अधिकारियों ने संयुक्त रूप से 1200 एकड़ में लगी आग पर काबू पाने में प्रगति की सूचना दी. हर्स्ट में जहां 37 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं लिडिया में यह आंकड़ा 75 फीसदी है. लॉस एंजिल्स में 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं हवाओं ने स्थिति को और बेकाबू बना दिया. हवा की रफ्तार थोड़ी धीमी होने पर रेस्क्यू टीम को आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टरों से पानी गिराने में सहूलियत हुई.
यह भी पढ़ें: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रद्द किया इटली दौरा, लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग की ले रहे जानकारी
हालांकि रात के वक्त हवाएं फिर से तेज हो गईं, जिसके बाद अधिकारियों ने लॉस एंजिल्स और साउथ कैलिफोर्निया के कुछ हिस्सों में शुक्रवार दोपहर तक (भारतीय समयानुसार शनिवार) आग के फैलने और स्थिति और गंभीर होने की होने की आशंका जताई है. लॉस एंजिल्स फायर डिपार्टमेंट के प्रमुख क्रिस्टिन क्रॉली ने कहा कि तेज हवाओं के कारण जंगल की आग पर काबू पाना और मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, 'हम अभी खतरे से बाहर नहीं हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दो दिन पहले लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगीआग को एक बड़ी आपदा घोषित किया था.
व्हाइट हाउस में वरिष्ठ सलाहकारों के साथ बैठक के बाद बाइडेन ने कहा, 'मैंने गवर्नर, स्थानीय अधिकारियों से कहा कि उन्हें जो करने की जरूरत है करें. आग पर काबू पाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए.' लॉस एंजिल्स में लगभग एक लाख घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की बिजली गुल हो गई है. इस आग में 135 बिलियन अमेरिकी डॉलर से 150 बिलियन अमरीकी डॉलर की क्षति और आर्थिक हानि का अनुमान है. जंगलों में लगी आग के कारण धुआं होने से लॉस एंजिल्स की हवा बुरी तरह प्रदूषित हो गई है, जिस कारण यहां के स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
Video captures a home collapsing after being engulfed by flames in Studio City.#Altadena #Pasadena #Wildfire #LosAngeles #CaliforniaWildfires #StudioCityFire
— Cinema News (@CinemaNews01) January 10, 2025
pic.twitter.com/AI0MuYm9r9
यह भी पढ़ें: 2050 तक डूब जाएंगे न्यूयॉर्क, लॉस एंजिल्स, सैन फ्रांसिस्को समेत US के कई तटीय राज्य, NASA की रिपोर्ट
जंगल की आग ने पेरिस हिल्टन और मेल गिब्सन सहित कई फिल्म सितारों और मशहूर हस्तियों के घरों को नष्ट कर दिया है. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने कहा कि लगभग 153,000 लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित स्थानों की ओर जाने के लिए कहा गया है. अन्य 166,800 लोगों को जरूरत पड़ने पर अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए तैयार रहने को कहा गया है. सभी निकासी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच केनेथ वाइल्डफायर के संबंध में आगजनी के संदेह में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. हालांकि एक अग्निशमन अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि इस बात का कोई प्रमाणिक और निर्णायक सबूत नहीं है कि आग जानबूझकर लगाई गई थी.
A separate fire has erupted in California. This one is in Hollywood Hills area. LAPD has issued a mandatory evacuation for Laurel Canyon Blvd (west) to Mulholland Dr (north) to 101 Freeway (east) down to Hollywood Blvd (south). 💔🙏 pic.twitter.com/sbKERxjU3V
— Sasswatch (@Sasswatcher) January 9, 2025
लॉस एंजिल्स पुलिस ने बताया कि इस आपातकालीन स्थिति के दौरान लूटपाट करने के आरोप में कम से कम 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. निकासी आदेशों से प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू करने के लिए लॉस एंजिल्स पुलिस, कैलिफोर्निया नेशनल गार्ड के साथ मिलकर काम कर रही है. अमेरिका के दूसरे राज्यों और कनाडा से फायर फाइटर्स को जरूरी उपकरणों के साथ कैलिफोर्निया भेजा गया है.