scorecardresearch
 

इंटरनेट पर सबसे बड़े Loser बने डोनाल्ड ट्रंप

वेबसाइट ने यह कारनामा आयोवा में बीते दिनों रिपब्लिकन कॉकस के विवादास्पद दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को मिली टेड क्रूज से करारी शिकस्त के बाद किया है.

Advertisement
X
डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के विवादास्पद दावेदार डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त दुनिया के सबसे बड़े LOSER हैं. ट्रंप को यह 'खि‍ताब' वेबसाइट loser.com ने दिया है, जिसका एकमात्र उद्देश्य विवादास्पद लोगों और उनसे जुड़ी हार को इंटरनेट पर ट्रोल करना है. ब्राउजर में वेबसाइट का पता टाइप करने पर यह सीधे डोनाल्ड ट्रंप के Wikipedia पेज पर ले जा रहा है.

गौरतलब है कि वेबसाइट ने यह कारनामा आयोवा में बीते दिनों रिपब्लिकन कॉकस के विवादास्पद दावेदार डोनाल्ड ट्रंप को मिली टेड क्रूज से करारी शिकस्त के बाद किया है. ट्रंप अपने बड़बोलेपन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने हाल ही कबूल किया है कि टीवी चैनल 'फॉक्स न्यूज' की बहस में शामिल नहीं होने का उनका निर्णय हार का बड़ा कारण है.

क्या है इस वेबसाइट का फंडा
बता दें कि 1997 में किसी स्टीवन अरमाटो द्वारा शुरू की गई वेबसाइट लूजर डॉट कॉम ने इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और अमेरिकी सिंगर कान्ये वेस्ट को भी इसी अंदाज में 'लूजर का खि‍ताब' दिया था. आम तौर पर यह वेबसाइट अपने वेब पते को किसी न किसी लिंक से री-डायरेक्ट करता रहता है. कभी यह आपको 'कूल वेब पेजेज' दिखाता है.

Advertisement

इससे पहले 2002 में इस वेबसाइट को दक्षि‍ण कैरोलिना के गर्वनर जिम होज के पेज से जोड़ दिया गया था. इसी तरह 2008 में चुनाव अभि‍यान के दौरान लूजर डॉट कॉम को बराक ओबामा के Wikipedia पेज से लिंक कर दिया गया था. 2010 में इसे Wikileaks से री-डायरेक्ट कर दिया गया था तो 2012 में Reddit के मुख्य पन्ने से.

Advertisement
Advertisement