अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस से शनिवार को एक तेज धमाके की आवाज सुनाई दी जिसके बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया. सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक ये आवाज व्हाइट हाउस के साउथ लॉन की तरफ से आई है. तेज आवाज सुनाई देने के बाद सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं और पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक राष्ट्रपति ओबामा अपने परिवार के साथ हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाले थे लेकिन इससे पहले ही धमाके की ये आवाज सुनाई दी. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गईं है. सुरक्षा के मद्देनजर व्हाइट हाउस में मौजूद पत्रकारों को भी ब्रीफिंग रूम में लॉक कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने ये साफ किया है कि धमाके के वक्त राष्ट्रपति का परिवार साउथ लॉन की तरफ नहीं था.