भारतीय मूल के अमेरिकी बॉबी जिंदल ने 2016 में होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर दिया है. अब वह व्हाहट हाउस की ओर नजर टिकाए 13वें रिपब्लिकन दावेदार बन गए हैं.
जिंदल ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर लिखा, 'मेरा नाम बॉबी जिंदल है और मैं अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल हो रहा हूं.' अमेरिका के ल्यूसियाना प्रांत के गवर्नर जिंदल अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी होंगे. वह किसी अमेरिकी राज्य के गर्वनर बनने वाले भी पहले भारतीय अमेरिकी थे.
बच्चों का रिएक्शन देखने के लिए लगाया कैमरा
44 साल के जिंदल ने अपने बच्चों को इस बारे में बताने से पहले उनका रिएक्शन रिकॉर्ड करने के लिए पेड़ पर खुफिया कैमरा लगा दिया. बाद में जिंदल ने यह वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया.
I had to tell a few people first. But I want you to be next. I’m running for President of the United States of America. Join me: http://www.bobbyjindal.com/announcement/
Posted by Bobby Jindal on Wednesday, June 24, 2015
'अमेरिकियों को बांट रहे हैं ओबामा'
जिंदल की दावेदारी को लेकर भारतीय समुदाय के बीच ज्यादा उत्साह नहीं है क्योंकि जिंदल ने हाल के दिनों में कुछ ऐसे बयान दिये जिनमें उन्होंने भारतीय-अमेरिकी की पहचान से दूरी बनाने का प्रयास किया. जिंदल ने मंगलवार को फैडरलिस्ट रेडियो आवर पर अपने विचार व्यक्त किए और संघीय गणराज्य को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बराक ओबामा हमें लिंग, नस्ल, भूगोल और धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास करते आ रहे हैं.
जिंदल ने इस बात पर जोर दिया, हम अब बिल्कुल भी विभाजित अमेरिकी नहीं हैं. हम अफ्रीकी-अमेरिकी, एशियाई-अमेरिकी, भारतीय अमेरिकी या अमीर या गरीबी अमेरिकी नहीं हैं. ऑक्सफोर्ड से ग्रेजुएट जिंदल ने रिपब्लिकन से आग्रह किया कि वे विभाजन को खत्म करें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद को लेकर मुकाबला पूरी तरह खुला है.