scorecardresearch
 

PAK के नए सेना प्रमुख ने ISI डीजी को हटाया, ले. जनरल नवीद को मिली कमान

लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का नया डीजी बनाया गया है. मुख्तार कराची के कोर कमांडर रह चुके हैं.

Advertisement
X
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा

Advertisement

पाकिस्तान के नये सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रविवार को अचानक देश की खुफिया एजेंसी आईएसआई (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजन्स) के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर को पद से हटा दिया. उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को PAK खुफिया एजेंसी का नया डीजी नियुक्त किया गया है.

सेना के शीर्ष पदों पर कई बदलाव
PAK सेना प्रमुख ने बड़ी फेरबदल के तहत सेना के शीर्ष पदों पर कई बदलाव किए हैं. जनरल बाजवा ने दो हफ्ते पहले ही जनरल राहील शरीफ से सेना प्रमुख का पदभार ग्रहण किया है. लेफ्टिनेंट जनरल नवीद मुख्तार को ISI का नया डीजी बनाया गया है. मुख्तार कराची के कोर कमांडर रह चुके हैं.

नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष बने अख्तर
सेना ने एक बयान में कहा कि लेफ्टिनेंट जनरल रिजवान अख्तर को नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी (एनडीयू) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. बयान के मुताबिक लेफ्टिनेंट जनरल बिलाल अकबर को चीफ ऑफ जनरल स्टाफ बनाया गया है. इसके अलावा कई बड़े पदों पर बदलाव किए गए हैं.

Advertisement
Advertisement