पेरिस वातावरण में खतरनाक कणों की मौजूदगी की वजह से खबरों में है, लेकिन इसके बावजूद यह दुनिया के सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में नहीं है. दुनिया के 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में भारत के लुधियाना व कानपुर शहर अवश्य शामिल हैं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूटीओ) के आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 10 सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की सूची में ईरान का अहवाज शीर्ष पर है. उसके बाद मंगोलिया के बतोर, ईरान के सनंदज, भारत के लुधियाना और पाकिस्तान के क्वेटा, ईरान के केरमनशाह, पाकिस्तान के पेशावर, बोस्तवाना के गाबोरोन, ईरान के यासुज, भारत के कानुपर तथा पाकिस्तान के लाहौर शहर का नंबर आता है. प्रदूषण के मामले में लुधियाना चौथे व कानपुर नौवें स्थान पर है.
शीर्ष 10 प्रदूषित शहरों की सूची में चार ईरान के, तीन पाकिस्तान के व दो भारत के हैं.