ब्रिटेन के ल्यूटन हवाई अड्डे पर मंगलवार को एक लावारिस सूटकेस मिलने के बाद सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया और हवाई अड्डा परिसर को खाली करा लिया गया. इस मामले को लेकर हजारों यात्रियों की उड़ानें प्रभावित हुईं.
सुरक्षा संबंधी स्कैनर के जरिए एक संदिग्ध सूटकेस का पता चलने के बाद लंदन में ल्यूटन हवाई अड्डे पर आने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया. यह ब्रिटेन का पांचवां सबसे बड़ा हवाई अड्डा है.
पुलिस का बताया कि हवाई अड्डा टर्मिनल को खाली करा दिया गया है और छानबीन की जा रही है. हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया, सुरक्षा जांच के क्षेत्र में लावारिस वस्तु के मिलने के बाद लंदन ल्यूटन हवाई अड्डे के टर्मिनल की इमारत को खाली करा लिया गया. यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के मकसद से पुलिस ने यह फैसला किया.