scorecardresearch
 

किर्गिस्तान में 3 पाकिस्तानी छात्रों की लिंचिंग, विदेशी स्टूडेंट्स के खिलाफ गुस्सा, एस जयशंकर का भी आया बयान

भारतीय दूतावास ने भी अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.

Advertisement
X
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भीड़ ने विदेशी छात्रों को निशाना बनाया. (Photo: X/Screenshot)
किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में भीड़ ने विदेशी छात्रों को निशाना बनाया. (Photo: X/Screenshot)

किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में स्थानीय और विदेशी छात्रों के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आई हैं. पाकिस्तानी मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना में तीन पाकिस्तानी छात्रों की मौत हो गई. पाकिस्तानी छात्रों का कहना है कि उन्हें अपने देश के दूतावास से कोई मदद नहीं मिली. किर्गिस्तानी मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक 13 मई को किर्गिज छात्रों और मिस्र के मेडिकल छात्रों के बीच लड़ाई का एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर होने के बाद इस मामले ने और तूल पकड़ लिया और स्थानीय छात्रों ने विदेशी स्टूडेंट्स को निशाना बनाना शुरू कर दिया.

Advertisement

भारतीय दूतावास ने भी अपने छात्रों के लिए एडवाइजरी जारी की है. किर्गिस्तान स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, 'हम अपने छात्रों के संपर्क में हैं. स्थिति फिलहाल शांत है, लेकिन छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपने घरों के अंदर ही रहें और कोई भी समस्या होने पर दूतावास से संपर्क करें. हमारा 24×7 संपर्क नंबर 0555710041 है.' विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर लिखा, 'बिश्केक में भारतीय छात्रों की स्थिति की निगरानी कर रहा हूं, बताया जा रहा है कि अब शांति है. छात्रों को दूतावास के साथ नियमित संपर्क में रहने की सलाह है.'

किर्गिज मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिश्केक में मेडिकल शिक्षण संस्थानों के कुछ छात्रावासों, पाकिस्तान सहित अन्य देशों के छात्रों के निजी आवासों पर हमला किया गया है. बता दें कि छात्रावासों में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश के स्टूडेंट्स रहते हैं. किर्गिज छात्रों द्वारा पाकिस्तान की कुछ फीमेल स्टूडेंट्स को परेशान करने का मामला भी सामने आया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर एक पोस्ट में अपने देश के छात्रों पर हमले की पुष्टि की है.

Live TV

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'किर्गिस्तान के बिश्केक में पाकिस्तानी छात्रों को साथ हुई घटना को लेकर चिंतित हूं. मैंने पाकिस्तानी राजदूत को आवश्यक मदद और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है. मेरा कार्यालय भी दूतावास के संपर्क में है और स्थिति पर लगातार नजर रख रहा है.' किर्गिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत हसन जैगम ने शनिवार सुबह एक्स पर लिखा, 'बिश्केक में छात्रावासों पर भीड़ द्वारा हिंसा को देखते हुए, हम सभी पाकिस्तानी छात्रों को स्थिति सामान्य होने तक घरों के अंदर ही रहने की सलाह देते हैं.' 

कई पाकिस्तानी छात्रों को हल्की चोटें लगने की भी खबर है. यह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका कि किर्गिज राजधानी में छात्र समूहों के बीच यह हिंसा किस वजह से हुई. इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने X पर कई वीडियो पोस्ट किए, जिसमें भीड़ को रात में सड़क पर चलते और दौड़ते देखा जा सकता है. पीटीआई ने X पर एक पोस्ट में पाकिस्तानी विदेश विभाग को टैग करते हुए लिखा, 'किर्गिस्तान से बेहद परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं, जहां हजारों पाकिस्तानी छात्रों पर हमला हो रहा है, हिंसा और मौत की खबरें हैं. सभी पाकिस्तानी छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल और प्रभावी उपाय करें.' 

Advertisement
Advertisement