कई लोग अपने प्रोफेशन से इतना प्यार करने लगते हैं कि वे अपने आस-पास की चीजों को भी उसी तरह से देखते हैं. दरअसल, फिलीपींस के रहने वाले एक वेब डिजाइनर ने अपने बेटे का नाम ऐसा रखा, जोकि चर्चा का विषय बन गया.
शख्स ने बच्चे का नाम कोड के नाम पर रखा है, जिसका इस्तेमाल वेब पेज और उसका कॉन्टेंट बनाने के लिए किया जाता है. शख्स ने बच्चे का नाम 'एचटीएमएल' रखा है. शख्स का खुद का नाम भी मैक ही है. हालांकि, मैक का ऐप्पल से लेना-देना नहीं है.
सोशल मीडिया पर बच्चे के नाम की जानकारी उसकी आंटी सिनियरली पास्कल ने की, जो फिलीपींस के बुलाकान की रहने वाली हैं. उन्होंने बच्चे की फोटो सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर शेयर करते हुए लिखा, ''वेलकम टू द वर्ल्ड एचटीएमएल.''
बच्चे का पूरा नाम हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज रेओ पास्कल है. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और लोग इस अनोखे नाम को काफी पसंद कर रहे हैं. पोस्ट को 12 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं, जबकि दो हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट पर कॉमेंट किया है.
परिवार में सिर्फ बच्चे का नाम ही अजीबोगरीब नहीं है. कई अन्य लोगों के नाम भी इसी तरह के हैं. जैसा कि हमने बताया कि बच्चे के पिता का नाम मैक पास्कल है. उनका एक और नाम है जोकि मैकरोनी 85 है. उनकी एक बहन है, जिसका नाम स्पघेटी 85 है. युवती के बच्चों के नाम चीज पर रखे गए हैं. एक का नाम चीज पिमेंटो और दूसरे का नाम परमेसन चीज है.
वहीं, उनके कुछ रिश्तेदार भी हैं, जिनके नाम डिजाइन और रिसर्च हैं. इन नामों से साफ पता चलता है कि पूरे परिवार को टेक्नोलॉजी और खाने-पीने की चीज से काफी प्यार है.