scorecardresearch
 

चीनी सीमावर्ती शहर में ‘मेड इन इंडिया’ की धूम

चीन के साथ भले ही भारत 47 अरब डॉलर के व्यापार घाटे का सामना कर रहा हो, पर इसके सीमावर्ती शहर के कई दुकानों में ‘मेड इन इंडिया’ का साइन बोर्ड इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

चीन के साथ भले ही भारत 47 अरब डॉलर के व्यापार घाटे का सामना कर रहा हो, पर इसके सीमावर्ती शहर के कई दुकानों में ‘मेड इन इंडिया’ का साइन बोर्ड इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement

हस्तशिल्प, मसाले और कपड़े करते हैं आयात
सीमा पर व्यापारी नाथू ला दर्रा के जरिए कारोबार का लाभ उठा रहे हैं. तिब्बत के मध्य में इस छोटे से कस्बे साइसीमा में कई दुकानदार भारत के हस्तशिल्प, मसाले और कपड़े आयात करते हैं. वे इसके लिए ‘मेड इन इंडिया सामान उपलब्ध’ वाले साइनबोर्ड का इस्तेमाल करते हैं.

नाथू ला में खुला दूसरा दर्रा
भारत- चीन व्यापार नाथू ला दर्रा के जरिए फल फूल रहा है, हालांकि यह अभी सिर्फ करीब 17 करोड़ रुपए का ही है. चीन ने आज नाथू ला में दूसरा दर्रा खोल दिया है. इसे कैलाश मानसरोवर यात्रियों के लिए खोला गया है.

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement