scorecardresearch
 

मडोना की हैरान कर देने वाली तस्‍वीरों की ऑनलाइन नीलामी

अगर आप मडोना के फैन रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है. 9 नवंबर को मडोना की 1977 की कुछ न्‍यूड तस्‍वीरों को ऑनलाइन नीलामी के लिए पेश किया जा रहा है.

Advertisement
X
मडोना
मडोना

अगर आप मडोना के फैन रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है. 9 नवंबर को मडोना की 1977 की कुछ न्‍यूड तस्‍वीरों को ऑनलाइन नीलामी के लिए पेश किया जा रहा है.

Advertisement

इन तस्‍वीरों में मडोना की कुछ ऐसी तस्‍वीरें भी हैं जिनमें वे पूरी तरह से न्‍यूड हैं. इन तस्‍वीरों को पेंटहाउस मैगजीन के फाउंडर बॉब गुचियोने ने तब तक सहेजकर रखा जब तक मेडोना खूब मशहूर नहीं हो गईं. जब मडोना मशहूर हो गईं तो उन्‍होंने 1987 में अपनी मैगजीन में मडोना की उन तस्‍वीरों को छाप दिया.

कहा तो यह भी जाता है कि इन तस्‍वीरों को शूट करने के लिए मडोना को 10 डॉलर प्रति घंटे फीस दी गई थी, लेकिन क्‍या आप विश्‍वास करेंगे कि आज उनकी उन तस्वीरों में से हर एक की कीमत सैंकड़ों डॉलर्स में है.

Advertisement
Advertisement