अगर आप मडोना के फैन रहे हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है. 9 नवंबर को मडोना की 1977 की कुछ न्यूड तस्वीरों को ऑनलाइन नीलामी के लिए पेश किया जा रहा है.
इन तस्वीरों में मडोना की कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं जिनमें वे पूरी तरह से न्यूड हैं. इन तस्वीरों को पेंटहाउस मैगजीन के फाउंडर बॉब गुचियोने ने तब तक सहेजकर रखा जब तक मेडोना खूब मशहूर नहीं हो गईं. जब मडोना मशहूर हो गईं तो उन्होंने 1987 में अपनी मैगजीन में मडोना की उन तस्वीरों को छाप दिया.
कहा तो यह भी जाता है कि इन तस्वीरों को शूट करने के लिए मडोना को 10 डॉलर प्रति घंटे फीस दी गई थी, लेकिन क्या आप विश्वास करेंगे कि आज उनकी उन तस्वीरों में से हर एक की कीमत सैंकड़ों डॉलर्स में है.