scorecardresearch
 

भारतीय मूल की महिला ने ब्रिटिश अदालत में सुनाई अपनी मां के जुल्म की दास्तां

अपनी सख्त मिजाज मां को जहर देने की आरोपी भारतीय मूल की एक ग्राफिक डिजाइनर ने ब्रिटेन की एक अदालत को बताया कि उसकी मजिस्ट्रेट मां उसकी पिटाई किया करती थी.

Advertisement
X
कुंतल पटेल
कुंतल पटेल

अपनी सख्त मिजाज मां को जहर देने की आरोपी भारतीय मूल की एक ग्राफिक डिजाइनर ने ब्रिटेन की एक अदालत को बताया कि उसकी मजिस्ट्रेट मां उसकी पिटाई किया करती थी.

Advertisement

37 साल की कुंतल पटेल ने अपनी मां मीना पटेल को कथित तौर पर जान से मारने की कोशिश की थी. उसने अपनी मां के पेय पदार्थ में जहर मिला दिया था. दरअसल, उसकी मां ने उसके ब्वॉयफ्रेंड नीरज काकड़ से उसे शादी करने से रोक दिया था.

लंदन के साउथवार्क क्राउन कोर्ट में चल रही सुनवाई के दौरान इस साजिश के अमेरिकी टीवी सीरिज ‘ब्रेकिंग बैड’ से प्रेरित होने की बात बताई गई.

कुंतल ने कठघरे में खड़े होकर बताया कि उसकी मां उसे कैसे पीटा करती थी और यह कहते हुए वह अपनी आंखों के आंसू रूमाल से पोंछ रही थी.

कुंतल अपनी मां और छोटी बहन पूनम के साथ ईस्ट लंदन में रहती है जहां उसकी मां उस पर चौबीसों घंटे निगरानी रखती है और बात बात पर उसे थप्पड़ जड़ देती है.

Advertisement

हालांकि, उसने अपनी की हत्या की कोशिश करने की बात से इनकार किया.

Advertisement
Advertisement