अफगानिस्तान मंगलवार शाम फिर हिल गया. वैसे ही भूकंप से, जैसा एक दिन पहले सहा था. केंद्र भी वही- हिंदुकुश. हालांकि यह झटका उससे थोड़ा हल्का था. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता
5.0 थी. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. सोमवार को आए भूकंप की तीव्रता 7.7 थी. इसमें करीब 81 लोग मारे गए थे.
शाम करीब पौने सात बजे अफगानिस्तान में भूकंप के झटके लगे. लोग दहशत में आ गए. एक दिन पहले ही भारी तबाही जो देखी थी. 4000 से ज्यादा घर मलबे में तब्दील हो गए. हालांकि भारत में इसका कोई असर नहीं हुआ. पाकिस्तान में भी झटके लगने की कोई खबर नहीं है. एक दिन पहले आए भूकंप से पाकिस्तान में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. पूरे इलाके में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.