जापान में एक बार फिर तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप की तीव्रता 7.4 मापी गई. भूकंप का केंद्र कुमामोतो में जमीन से 7 किलोमीटर अंदर था. भूकंप की वजह से अब तक 7 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा घायल बताए जा रहे हैं.
#BREAKING At least seven dead after second strong Japan earthquake: official
— AFP news agency (@AFP) April 16, 2016
इस भूकंप के बाद सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. भूकंप की तेज तीव्रता होने की वजह नुकसान की आशंका है. लगातार दूसरे दिन भूकंप आने से लोग दहशत में हैं.
गुरुवार को भी आया था भूकंप
इससे पहले गुरुवार को जापान का दक्षिणी इलाका भूकंप के झटके से हिल उठा था. भूकंप से करीब 9 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 700 लोग घायल हो गए थे जबकि कई मकान ध्वस्त हो गए और सड़कों को नुकसान पहुंचा. इस भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई थी.
भूकंप के झटके से दहशत में लोग
गुरुवार को आए भूकंप में जख्मी कई लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं. इस भूकंप से कुमामोतो के माशिकी शहर सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था. जहां अभी राहत का काम चलने की खबर है. कई घर पूरी तरह तबाह हो गए हैं.