ब्रिटेन की राजधानी लंदन में आज महात्मा गांधी से जुड़ी चीजों की नीलामी की जाएगी, जिसमें बापू के खून का खतरा, शॉल, सैंडल और चावल का कटोरा शामिल है.
ब्रिटेन के श्रॉफशायर में होने वाली नीलामी में आज गांधी के खून के कतरे के लिए बोली लगाई जाएगी और इससे 10,000 पाउंड्स से 15,000 पाउंड्स (15,200 डॉलर से 22,800 अमेरिकी डॉलर) तक की रकम मिलने का अनुमान है.
नीलामी में रखा जाने वाला खून का कतरा महात्मा गांधी के शरीर से 1924 में लिया गया था. उस समय उनका मुंबई के हॉस्पिटल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन हुआ था और इसी समय उनके शरीर से यह खून जांच के लिए निकाला गया था.
महात्मा गांधी के खून के कतरे के अलावा उनकी सैंडल, शॉल, और चावल का कटोरा तथा चम्मच की भी नीलामी की जाएगी. उधर, इस नीलामी की काफी आलोचना भी हो रही है.
गौरतलब है कि साल 2009 में न्यूयॉर्क में महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी को भारत सरकार नहीं रोक पाई थी. उस नीलामी में भारतीय उद्योगपति विजय माल्या ने 18 लाख अमेरिकी डॉलर में बापू से जुड़ी पांच चीजें खरीदी थीं, जिनमें उनका चश्मा, घड़ी, चप्पलें, थाली और कटोरी शामिल थीं.