scorecardresearch
 

इंडोनेशिया में 7.9 तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में के दक्षिण- पश्चिम इलाके में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.9 मापी गई है.

Advertisement
X
भूकंप की तीव्रता 8.2 रिक्टर स्केल मापी गई है
भूकंप की तीव्रता 8.2 रिक्टर स्केल मापी गई है

Advertisement

इंडोनेशिया में के दक्षिण- पश्चिम इलाके में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यूएसजीएस ने पहले भूकंप की तीव्रता 8.2, उसके बाद 8.1 और फिर 7.9 बताई . उसने बताया कि भूकंप का केंद्र पडांग के दक्षिण-पश्चिम से करीब 800 किमी दूर 10 किमी की गहराई में था. भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं आ पाई है.

सुनामी के खतरे का अलर्ट जारी
भूकंप के इन जबरदस्त झटकों के बावजूद भूकंप-विज्ञानियों ने बताया कि सुनामी की आशंका बढ़ गई है. पूरे देश में इसके लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है.  इंडोनेशिया सरकार ने वेस्ट सुमात्रा, नॉर्थ सुमात्रा और अचेह में सुनामी की वॉर्निंग दी. हालांकि, बाद में सुनामी की चेतावनी वापस ले ली गई.

तीन महीने से लगातार आ रहा है भूकंप
इसके पहले 12 फरवरी और 11 जनवरी को भी इंडोनेशिया में भूकंप के झटके आए थे. तब आए 6.9 तीव्रता के भूकंप का केंद्र इंडोनेशियाई द्वीप मोलुका से 330 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम था और इसकी गहराई भूतल से 102 किमी नीचे थी.

Advertisement

12 साल पहले भी मची थी बड़ी तबाही
2 साल पहले 2004 में उत्तरी सुमात्रा के पश्चिमी घाट पर 9.1 तीव्रता का भूंकप आया था. इससे इंडोनेशिया समेत दक्षिण-पूर्व एशिया के कई देशों में भारी तबाही मची थी. इसमेंलगभग ढाई लाख लोगों की मौत हुई थी.

हाल के दिनों में लगातार आ रहे हैं भूकंप
हाल के दिनों में दुनिया के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. 8 जनवरी को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. अमेरिका में लगातार छोटे-छोटे झटके आने की खबर बनी रहती है.

Advertisement
Advertisement