scorecardresearch
 

ब्राजील में बड़ा हादसा, 62 लोगों को लेकर जा रहा विमान साओ पाउलो में क्रैश

यरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे हैं.

Advertisement
X
ब्राजिल में प्लेन क्रैश हुआ (सांकेतिक तस्वीर)
ब्राजिल में प्लेन क्रैश हुआ (सांकेतिक तस्वीर)

ब्राजील के विन्हेडो में बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है. स्थानीय टीवी स्टेशन ग्लोबोन्यूज ने बताया कि शुक्रवार को 62 लोगों को लेकर जा रहा एक विमान क्रैश हो गया. एयरलाइन वोपास लिन्हास एरियाज द्वारा संचालित एटीआर-72 विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस जा रहा था. साओ पाउलो के राज्य अग्निशमन दल ने सोशल मीडिया पर पुष्टि की कि विन्हेडो में एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और उसने दुर्घटना वाले क्षेत्र में सात दल भेजे हैं. 

Advertisement

एयरलाइन वोपास ने एक बयान में पुष्टि की कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलहोस के लिए उड़ान भरने वाला एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे. बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई.

ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक रिहायशी इलाके में आग लगने और विमान के हिस्से से धुआं निकलने की फुटेज दिखाई, जो घरों से भरा हुआ था. ग्लोबोन्यूज़ पर अतिरिक्त फुटेज में एक विमान को तेजी से नीचे की ओर बहते हुए दिखाया गया. वीडियो में विमान पेड़ों वाले इलाके में गिरता दिख रहा है. इसके बाद धुएं का गुबार उठा.

दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने हादसे पर दुख व्यक्त किया और वहां मौजूद लोगों से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने को कहा.

Live TV

Advertisement
Advertisement