scorecardresearch
 

तुर्किये में एयरोस्पेस हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, 4 की मौत, 14 घायल

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़े आतंकी हमले कई लोगों की मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. तुर्किये के आंतरिक मंत्री ने इस हमले की पुष्टि की है. वहीं, स्थानीय मेयर ने एक स्थानीय टीवी को बताया कि हमले में 4 लोग मारे गए हैं और 14 लोग घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
तुर्किये में बड़ा आतंकी हमला.
तुर्किये में बड़ा आतंकी हमला.

तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़े आतंकी हमले कई लोगों की मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. तुर्किये के आंतरिक मंत्री का कहना है कि तुर्किये के एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हमले किए गए हैं. इन हमलों में कई लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, अली येर्लिकाया ने राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.

Advertisement

उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा काहरमंकाज़ान सुविधाओं के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया था.'

'हमले में 4 की मौत 14 घायल'

स्थानीय मेयर ने एक स्थानीय टीवी को बताया कि हमले में 4 लोग मारे गए हैं और 14 लोग घायल हो गए हैं. वहीं, इस घटना की कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें हमलावर गोलीबारी हुए दिखाई दे रहे हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, TUSAS सुविधा में एक जोरदार विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई. स्थानीय मीडिया द्वारा प्रसारित सुरक्षा फुटेज में सुरक्षा कर्मियों के शिफ्ट बदलने के दौरान हमलावरों का एक ग्रुप टैक्सी में परिसर में आता हुआ दिखाई दिया.

बम विस्फोट कर हमलावर ने की गोलीबारी

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, हमलावरों ने अपने हमले में कम से कम एक हमलावर ने बम विस्फोट कर गोलीबारी शुरू कर दी .

Advertisement

हमलावरों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है जो असॉल्ट राइफलों से लैस थे. एक निजी एनटीवी टीवी ने कहा कि परिसर के अंदर मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया. हालांकि, हमले का सटीक कारण और प्रकृति अभी-भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्टों ने अनुमान लगाया है कि ये आत्मघाती बम विस्फोट हो सकता था. 

तुर्किये की सरकारी एजेंसी अनादोलू के अनुसार, घटनास्थल पर सुरक्षाबलों, एंबुलेंस और फायर फाइटर्स समेत इमरजेंसी के वक्त सेवा देने वालों को भेजा गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement