scorecardresearch
 

पाकिस्तानी कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई को मिल सकता है नोबेल पुरस्कार

पाकिस्तान में महिला शिक्षा और अधिकारों की वकालत करने के कारण तालिबान हमले की शिकार बनीं 15 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई का नाम इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने की खबर है.

Advertisement
X
मलाला यूसुफजई
मलाला यूसुफजई

पाकिस्तान में महिला शिक्षा और अधिकारों की वकालत करने के कारण तालिबान हमले की शिकार बनीं 15 वर्षीय कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई का नाम इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार के उम्मीदवारों की सूची में शामिल होने की खबर है.

Advertisement

पुरस्कार की घोषणा इस वर्ष अक्‍टूबर के आरंभ में होगी लेकिन एक फरवरी को नामांकन की अंतिम तिथि समाप्त होने के बाद इस संबंध में अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं.

मलाला की 'बोली' के आगे तालिबान की 'गोली' फेल
पिछले वर्ष पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने मलाला की स्कूल बस को रोकर उनपर गोलियां चलाईं थी. उस घटना के बाद उनका इलाज रावलपिंडी के सैन्य अस्पताल और ब्रिटेन के अस्पताल में हुआ.

माना जा रहा है कि मलाला के अलावा इस पुरस्कार के लिए बेलारूस के मानवाधिकार कार्यकर्ता एलेक्स बेलीत्स्की (फिलहाल जेल में बंद हैं) और रूस की ल्यूडमिला एलेक्सयेवा भी नामांकित हुए हैं. नोबले शांति पुरस्कार किसे मिलेगा इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है क्योंकि इसके नामांकनों को गोपनीय रखा जाता है.

Advertisement
Advertisement