तालिबान की गोली का शिकार पाकिस्तान की 15 साल की लड़की मलाला यूसुफजई ने पहली बार वीडियो पर बयान दिया है.
लंदन में इलाज करा रही मलाला कहा कि वो ठीक हो रही हैं और अपनी दूसरी जिंदगी के लिए उन सबका शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उनके लिए दुआएं की. मलाला ने अपने वीडियो में संदेश में कहा है कि मैं चाहती हूं कि हर लड़की पढ़े, हर बच्चा शिक्षित हो.
गौरतलब है कि पिछले साल 9 अक्टूबर को उत्तर पश्चमी पाकिस्तान में एक स्कूल बस में तालिबान ने मलाला के सिर में गोली मार दी थी. तालिबानी आतंकी मलाला के स्कूल चलाने से खफा थे.