scorecardresearch
 

मलाला को सम्‍मान के तौर पर नागरिकता देगा कनाडा

पाकिस्‍तान में लड़कियों के लिए शिक्षा की वकालत करके तालिबान के आंखों की किरकिरी बन चुकी मलाला यूसुफजई को कनाडा अपने यहां की मानद नागरिकता देगा.

Advertisement
X
मलाला यूसुफजई
मलाला यूसुफजई

पाकिस्‍तान में लड़कियों के लिए शिक्षा की वकालत करके तालिबान के आंखों की किरकिरी बन चुकी मलाला यूसुफजई को कनाडा अपने यहां की मानद नागरिकता देगा.

Advertisement

सरकारी रेडियो पाकिस्तान ने गुरुवार को बताया कि मलाला कनाडा की मानद नागरिकता हासिल करने वाली इस तरह की छठी शख्‍स होगी. इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता आंग सान सू की, तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा, ब्रिटेन के कारोबारी अगा खान तथा स्वीडिश राजनयिक राउल वेलेनबर्ग को मानद नागरिकता दी जा चुकी है.

मैं यूरोप की कठपुतली नहीं, बल्कि पाकिस्तान की बेटी: मलाला

16 वर्षीय मलाला को पिछले साल पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने लड़कियों के लिए शिक्षा का प्रचार-प्रसार करने पर गोली मार दी थी. वह इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के दावेदारों में भी शामिल थी. मलाला अभी तक नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित होने वाली सबसे कम उम्र की दावेदार है.

मलाला को नोबेल पुरस्कार न मिलने का मलाल नहीं

Advertisement

पिछले साल मलाला को यूरोपीय संघ का प्रतिष्ठित सखारोव मानवाधिकार पुरस्कार भी दिया गया था और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उसे व्हाइट हाउस में आमंत्रित किया था.

मैं पाकिस्तान की PM बनना चाहती हूं: मलाला

हालांकि पाकिस्तान तालिबान ने कहा है कि मलाला ने प्रतिष्ठित यूरोपीय संघ पुरस्कार पाने जैसा कुछ नहीं किया है. तालिबान ने उसे फिर से मारने की धमकी दी है.

Advertisement
Advertisement