मलेशिया एयरलाइंस (एमएएस) ने सोमवार को पुष्टि की है कि उनके सर्वर डोमेन नेम सिस्टम (डीएनएस) के साथ छेड़छाड़ की गई है. ‘मलेशियन स्टार’ न्यूजपेपर की रिपोर्ट के अनुसार, स्वयं को ‘साइबर कैलफेट’ (साइबर खिलाफत) बताने वाले एक समूह ने सोमवार सुबह मलेशिया एयरलाइन्स (एमएएस) की वेबसाइट हैक कर ली.
हालांकि एमएएस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने अपने सेवा प्रदाता के साथ मिलकर मामला सुलझा लिया है. 22 घंटों के भीतर सिस्टम पूरी तरह ठीक होने की संभावना है.’
बयान में कहा गया है कि एयरलाइन ने इस बारे में साइबर सिक्युरिटी मलेशिया व परिवहन मंत्रालय को सूचित कर दिया है. उसने उपभोक्ताओं व ग्राहकों को भरोसा दिलाया है कि अस्थायी गड़बड़ी से उनकी बुकिंग प्रभावित नहीं हुई है और उनका यूजर डाटा सुरक्षित है.
- इनपुट IANS से