मलेशियाई एयरलाइन की बैंगलोर आ रही एक उड़ान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान भरने के बाद रविवार रात वापस लौटना पड़ा. विमान में 166 लोग सवार थे.
मलेशिया एयरलांइस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उड़ान संख्या एमएच 192 कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थानीय समयानुसार रात एक बजकर 56 मिनट पर आपात स्थिति में सुरक्षित उतर गयी.
एयरलाइंस के अनुसार विमान के उड़ान भरने के बाद उसके दाहिने हाथ के लैंडिंग उपकरण में गड़बड़ी का पता लगने के बाद इसे वापस बुलाना पड़ा.
विमान में सवार सभी 159 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों को उतारा गया. बी737.800 जेट विमान कुआलालंपुर से स्थानीय समयानुसार रात 10 बजकर नौ मिनट पर रवाना हुआ था.