scorecardresearch
 

समंदर के आगोश में समा गया मलेशिया एयरलाइंस का विमान, वियतनाम में मलबा मिलने की खबर

मलेशिया एयरलाइंस के गायब हुए विमान का भले ही अबतक कोई पता नहीं लग पाया हो लेकिन लंदन के एक अखबार ने वेबसाइट पर 'लाइव फ्लाइट ट्रैकर' की वो तस्वीरें डाली है जिसमें यह विमान समंदर में अचानक गायब होता दिख रहा है.

Advertisement
X
(फ्लाइट ट्रैकर से लिया गया स्‍क्रीन ग्रैब)
(फ्लाइट ट्रैकर से लिया गया स्‍क्रीन ग्रैब)

मलेशियाई एयरलाइंस के गायब हुए विमान का भले ही अबतक कोई पता नहीं लग पाया हो लेकिन लंदन के एक अखबार ने वेबसाइट पर 'लाइव फ्लाइट ट्रैकर' की वो तस्वीरें डाली है जिसमें यह विमान समंदर में अचानक गायब होता दिख रहा है.

Advertisement

वीडियो में मलेशियाई एयरलाइंस के विमान को क्वालालंपुर से उड़ान भरते और फिर साउथ चाइना सी के ऊपर गायब होते दिखाया गया है. यह वीडियो सामने आने के बाद इस बोइंग 777 विमान के समुद्र में दुर्घटनाग्रस्‍त होने की आशंका को बल मिल रहा है. मरीन इन्वायरमेंटल ऑडिटर युनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के कैप्टन बिमल शर्मा का दावा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त नहीं बल्कि हाइजेक हुआ है.

इस बीच, वियतनाम के समंदर में कुछ चीजें दिखी है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है यह जहाज का मलबा हो सकता है. वियतनाम के अधिकारियों को एक विमान का दरवाजा मिला है और संदेह है कि यह संभवत: मलेशियाई एयरलाइंस के लापता विमान का दरवाजा हो सकता है. इस बीच ऐसे भी सवाल परेशान कर रहे हैं कि आखिर कैसे चोरी के पासपोर्ट के आधार पर दो यात्री इस विमान में यात्रा करने में सफल रहे.

Advertisement

इंटरपोल ने इस बात की पुष्टि की है कि उसे पासपोर्ट चुराए जाने की जानकारी थी लेकिन इस बोइंग जेटलाइनर के प्रस्थान से पहले किसी अधिकारी ने चोरी के दस्तावेजों की गहन जांच नहीं की थी. इंटरपोल के महासचिव रोनाल्ड नोबल ने कहा कि केवल कुछ ही देश हैं जहां नियमित रूप से इस तरह की जांच प्रक्रियाओं का पालन किया जाता है. उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्होंने सुरक्षा उपायों को लागू करने के बजाय त्रासदी को खुद आमंत्रित करने का काम किया.

शनिवार को लापता हुए MH 370 यात्री विमान में चालक दल के 12 सदस्यों के साथ 14 देशों के 227 यात्री सवार थे. इनमें 154 चीनी नागरिक थे. विमान में भारत के भी 5 यात्री सवार थे. इसके अलावा फ्रांस, न्यूजीलैंड, कनाडा, यूक्रेन, रूस, इटली, ताइवान, नीदरलैंड और ऑस्ट्रिया के यात्री भी इस विमान में सवार थे. विमान ने शनिवार तड़के 1.20 बजे मलेशिया की राजधानी कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन वियतनाम के हो ची मिन्ह हवाई क्षेत्र से गुजरते हुए उसका एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया.

Advertisement
Advertisement