scorecardresearch
 

मलेशियाई विमान से सिर्फ 25 किमी दूर था AI का विमान, मरने वालों में एक शख्स भारतीय मूल का

यूक्रेन के उपद्रवग्रस्त दोनेत्स्क क्षेत्र में रूस की सीमा के नजदीक गुरुवार को मलेशियाई विमान हादसे से जुड़े कई चौंकाने वाले और दर्दनाक सच सामने आ रहे हैं. खबर है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा हादसे का पहला भारतीय कनेक्शन भी सामने आया है, एमएच17 के 15 सदस्यीय चालक दल में भारतीय मूल का भी नागरिक संजीद सिंह संधु भी था.

Advertisement
X

यूक्रेन के उपद्रवग्रस्त दोनेत्स्क क्षेत्र में रूस की सीमा के नजदीक गुरुवार को मलेशियाई विमान हादसे से जुड़े कई चौंकाने वाले और दर्दनाक सच सामने आ रहे हैं. खबर है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में एक ही परिवार के छह सदस्य शामिल हैं. इसके अलावा हादसे का पहला भारतीय कनेक्शन भी सामने आया है, एमएच17 के 15 सदस्यीय चालक दल में भारतीय मूल का भी नागरिक संजीद सिंह संधु भी था. वहीं जिस वक्त यह हादसा हुआ तब एयर इंडिया फ्लाइट AI113 (B787) मलेशिया एयलाइंस के विमान MH17 से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर था.

Advertisement

मारे गए एक ही परिवार के 6 सदस्य
वेबसाइट 'दस्टार डॉट कॉम' के अनुसार, कुचिंग शहर निवासी यह परिवार एम्स्टर्डम से होते हुए कजाकिस्तान से लौट रहा था. विमान में सवार टांबी जी (49) उसकी पत्नी अरिजा घाजाली (47) और उनके चार बच्चे मोहम्मद अफीफ (19), मोहम्मद अफजल (17), मर्शा अजमीना (15) और मोहम्मद अफरुज (13) की मौत हो गई. पीड़ित परिवार कजाखिस्तान से लौट रहा था, जहां टांबी पिछले तीन वर्षो से नौकरी कर रहे थे.

एमएच17 में भारतवंशी चालक भी था सवार
मलेशियाई विमान संख्या एमएच17 के 15 सदस्यीय चालक दल में भारतीय मूल का भी नागरिक संजीद सिंह संधु भी था. 'मलेशियाई स्टार' समाचारपत्र के अनुसार, संजीद के पिता जिजार सिंह ने बताया कि वह एमएच17 में नहीं जाता, लेकिन सहकर्मी के साथ उसके काम की पारी बदल गई थी. संजीद की मां ने उसके पेनांग लौटने पर उसका पसंदीदा खाना बनाने के बारे में सोचा था. संजीद, जिजार के सबसे छोटे और इकलौते बेटे थे. जिजार ने कहा, 'वह पिछले महीने आखिरी बार घर आया था.'

Advertisement

एयर इंडिया की फ्लाइट भी थी बेहद नजदीक
मलेशिया एयलाइंस का विमान MH17 तो दुर्घटना का शिकार हो गया लेकिन एयर इंडिया के फ्लाइट AI113 (B787) के यात्री बाल-बाल बच गए. दरअसल, जब यह हादसा हुआ तब एयर इंडिया का विमान मलेशियाई विमान से मात्र 25 किलोमीटर की दूरी पर था.इसके अलावा सिंगापुर एयरलाइंस का विमान SQ351 (B777) भी दुर्घटना के समय मलेशियाई जहाज के बेहद करीब था.

AIDS से जुड़े कई एक्सपर्ट की मौत
दुनिया के कई जाने-माने AIDS एक्सपर्ट की भी इस दुर्घटना की मौत हो गई. वे ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले अंतरराष्ट्रीय एड्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे. इंटरनेशल एड्स सोसाइटी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि दुर्घटना में इतने लोगों का मारा जाना सदमे के समान है. बयान में कहा गया है, 'मेलबर्न में होने वाले 20वें अंतरराष्ट्रीय एड्स कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने जा रहे कई सहकर्मियों और साथियों की मौत पर IAS शोक व्यक्त करता है.'

खबर है कि इंटरनेशनल एड्स सोसाइटी के पूर्व अध्यक्ष जोएप लांगे की इस हादसे में मौत हो गई है. वह एचआईवी उपचार और अनुसंधान पर 30 सालों से ज्यादा वक्त से काम कर रहे थे. वह वर्ल्ड हेल्थ ऑरगनाइजेशन से जुड़े थे.

Advertisement
Advertisement