मलेशिया में रयानी एयरलाइंस ने ऐसी विमान सेवा की शुरुआत की है जो शरियत के अनुसार चलेगा. इस एयरलाइंस के सारे विमान नमाज अदा करने के बाद ही उड़ान भरेंगे. यही नहीं इसकी एयरहोस्टेस भी हिजाब में होंगी और शरीयत के सारे कायदे कानूनों का पालन किया जाएगा. दुनिया में यह ऐसा करने वाली पहली विमान सेवा है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक रयानी एयर ने रविवार से अपनी इस्लामिक उड़ानों की शुरुआत की है. एयरलाइंस की पहली उड़ान सेवा कुआलालाम्पुर से लंगकावी द्वीप तक के लिए भरी थी. इस उड़ान में हलाल मीट परोसा जाएगा. इसके अलावा इस्लामी परंपरा के मुताबिक शराब पर पाबंदी होगी. एयरलाइंस के विमानों में काम करने वाली मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनकर रहेंगी, जबकि गैर मुस्लिम महिलाएं भी सलीके के कपड़े पहनेंगी.
रयानी एयर ने कहा है कि 'हम मलेशिया की ऐसी पहली एयरलाइंस हैं, जो शरिया के नियमों के मुताबिक विमान सेवा शुरू करेगी.' दुनिया में इसके अलावा भी शरीयत के तौर-तरीकों को निभाने वाली एयरलाइंस सर्विसेज हैं, जिनमें रॉयल ब्रूनेई एयरलाइंस, सऊदी अरेबियन एयरलाइंस और ईरान एयर शामिल हैं. रयानी एयर के अलावा ब्रिटिश कंपनी फिर्नास एयरवेज भी शरिया नियमों पर चलने वाली विमान सेवा शुरू करने की तैयारी में है.
एयरलाइंस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में हज जाने वाले यात्रियों की ये पहली पसंद होगी. उड़ान से पहले कुरान की आयतों को भी पढ़ा जाएगा. मलेशिया मुस्लिम आबादी वाला देश है, जहां उदारवादी इस्लाम की पैरवी होती रही है.