scorecardresearch
 

मलेशिया: हेलीकॉप्टर क्रैश में PM के सहयोगी समेत 6 लोगों की मौत

मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक के एक सहयोगी और अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत सहित छह लोगों की एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक के एक सहयोगी और अमेरिका में देश के पूर्व राजदूत सहित छह लोगों की एक हेलीकाप्टर दुर्घटना में मौत हो गई.

Advertisement

सेमेनिह कस्बे में कुआंतान से शनिवार को लौटते वक्त हेलीकॉप्टर हादसाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई. बचावकर्मियों ने हादसास्थल से सभी छह जले शव निकाल लिए. माना जा रहा है कि पीड़ित पहांग राज्य में स्थित कुआंताना के पास पेकान में आयोजित नजीब की बेटी के रिसेप्शन से लौट रहे थे.

मृतकों में अमेरिका में मलेशिया के राजदूत रहे जमालुददीन जारजिस और प्रधानमंत्री के साथ काम कर चुके आजलिन एलियास शामिल हैं.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement