scorecardresearch
 

MH 370 को लेकर विशेषज्ञों का दावा, भारत के दक्षिण में सुनी गई आवाज

ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने आज कहा कि रहस्यमयी तरीके से लापता हुए एमएच 370 विमान के बारे में भारत के दक्षिणी छोर के करीब पानी के नीचे कम तीव्रता की आवाज का पता लगा है. वहीं, मार्च में एक ब्रिटिश महिला ने दावा किया कि शायद उन्होंने कोच्चि से फुकेट जाते समय रास्ते में एक विमान को जलती हुई अवस्था में देखा था.

Advertisement
X
Symbolic image
Symbolic image

ऑस्ट्रेलियाई विशेषज्ञों ने आज कहा कि रहस्यमयी तरीके से लापता हुए एमएच 370 विमान के बारे में भारत के दक्षिणी छोर के करीब पानी के नीचे कम तीव्रता की आवाज का पता लगा है. वहीं, मार्च में एक ब्रिटिश महिला ने दावा किया कि शायद उन्होंने कोच्चि से फुकेट जाते समय रास्ते में एक विमान को जलती हुई अवस्था में देखा था.

Advertisement

विशेषज्ञों ने रहस्यमयी आवाज का पता लगाया, जो शायद समुद्री प्रभाव की वजह से पैदा हुई. 8 मार्च को मलेशियाई विमान के सैटेलाइट ट्रांसमिशन से संपर्क खत्म होने के वक्त भारतीय समुद्री क्षेत्र में इस हलचल को रिकॉर्ड किया गया.

विशेषज्ञों ने आज पानी के भीतर की आवाज की ऑडियो रिकार्डिंग जारी की, जिसके बारे में उनका कहना है कि यह लापता बोइंग 777 के अंतिम क्षणों से जुड़ी हो सकती है.

अध्ययन की अगुवाई कर रही पर्थ के निकट, करटिन विश्वविद्यालय में वरिष्ठ समुद्री विज्ञान रिसर्च फैलो एलेक डंकेन ने 'द न्यूयार्क टाइम्स' से कहा कि विमान के गिरने या हादसा होने जैसी आवाज तो नहीं सुनाई दी. आवाज जहां से पैदा हुई वह क्षेत्र भारत के दक्षिणी छोर के करीब मध्य हिंद महसागर के बड़े हिस्से में और ऑस्ट्रेलिया के उत्तरपश्चिम में करीब 3,000 मील की दूरी पर है. लेकिन, इसका आकलन करना मुश्किल भरा है कि दक्षिण पूर्व हिंद महासागर में कहां पर विमान का ईंधन खत्म हुआ होगा.

Advertisement
Advertisement