scorecardresearch
 

मलेशियाई विमान हादसा बड़ी दुर्घटना: बराक ओबामा

पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान को बड़ा हादसा बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उसमें सवार लोगों में कोई अमेरिकी नागरिक भी था या नहीं.

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

पूर्वी यूक्रेन में दुर्घटनाग्रस्त हुए मलेशियाई विमान को बड़ा हादसा बताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अधिकारी पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि उसमें सवार लोगों में कोई अमेरिकी नागरिक भी था या नहीं.

Advertisement

विलमिंगटन में ओबामा ने कहा, ‘पूरी दुनिया रूस-यूक्रेन सीमा पर मार गिराए गए यात्री विमान की खबर देख रही है और ऐसा लगता है कि यह बड़ा हादसा हो सकता है.

उन्होंने कहा, ‘फिलहाल हम यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं कि विमान में कोई अमेरिकी नागरिक मौजूद था या नहीं. यह हमारी पहली प्राथमिकता है. मैंने अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को निर्देश दिया है कि वह यूक्रेन की सरकार के साथ निकट संपर्क में रहें.’

ओबामा ने कहा, ‘यह जानने में कि क्या हुआ और क्यों हुआ अमेरिका जो भी संभव मदद हो करेगा. एक देश के नाते हमारे विचार और दुआएं उन सभी यात्रियों के परिजनों के साथ हैं.’ राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति को इस विमान हादसे की सूचना रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने दी थी.’

Advertisement
Advertisement