scorecardresearch
 

लापता मलेशियाई विमान के सह पायलट ने किया था फोन कॉल

लापता मलेशियाई विमान के सह पायलट ने विमान के राडार से ओझल होने से कुछ पल पहले अपने मोबाइल फोन से कॉल किया था. आठ मार्च को लापता इस विमान पर 239 लोग सवार थे.

Advertisement
X

लापता मलेशियाई विमान के सह पायलट ने विमान के राडार से ओझल होने से कुछ पल पहले अपने मोबाइल फोन से कॉल किया था. आठ मार्च को लापता इस विमान पर 239 लोग सवार थे.

Advertisement

न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स ने आज खबर दी है कि फारिक अब्दुल हमीद का कॉल एकाएक ही कट गया. कॉल तब की गई, जब विमान मलेशिया के पश्‍िचमी तट पर पेनांग द्वीप के निकट नीचे उड़ रहा था. पेनांग राज्य में एक दूरसंचार सब स्टेशन से इस तथ्य की पुष्टि हुई है. अखबार ने अज्ञात सूत्र के हवाले से कहा है कि टेल्को (दूरसंचार कंपनी) टॉवर के कॉल से पता चलता है वह कॉल की कोशिश में थे. कॉल क्यों कट गया इसका कारण विमान टॉवर से तेजी से दूर जा रहा था और अगले टॉवर के कवरेज में नहीं आया होगा.

अखबार ने कहा है कि यह बता पाना मुश्किल है कि फारिक किसे कॉल करने की कोशिश कर रहे थे, क्योंकि सूत्रों ने जांच का विवरण नहीं बांटा है. पुलिस जो कोण तलाश कर रही है, वह भी अभी अस्पष्ट है. अखबार का कहना है कि जांचकर्ताओं की इस तथ्य पर नजर है जो पता लगा रहे हैं कि पेनांग के उत्तर पश्‍िचम में करीब 200 नॉटिकल मील की दूरी पर बोइंग 777 विमान एमएच 370 राडार से ओझल होकर कैसे लापता हो गया.

Advertisement

फारिक ने व्हाट्स ऐप मैसेंजर एप्लिकेशन के जरिए अंतिम संवाद 7 मार्च को रात में साढे़ ग्यारह बजे के करीब तब किया था, जब वह बीजिंग के लिए विमान के छह घंटे के सफर पर निकलने वाले थे. बीजिंग जा रहे विमान में 239 लोग सवार थे. इसमें पांच भारतीय, एक भारतीय मूल का कनाडा का नागरिक, 154 चीनी नागरिक शामिल थे.

समाचार पत्र के मुताबिक फारिक के फोन हिस्ट्री की छानबीन में पता चला कि जिस व्यक्ति से उन्होंने अंतिम बात की, उनसे वह अक्सर बातचीत करते थे. यह कॉल कुआलालंपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से विमान के उड़ान भरने के दो घंटे से ज्यादा पहले की नहीं है. जांच से जुड़े लोगों के नजदीकी सूत्रों का हवाला देते हुए अखबार ने कहा है कि फारिक के फोन की जांच से पता चला है कि विमान के उड़ान भरने से पहले संपर्क काट दिया गया था.

Advertisement
Advertisement