scorecardresearch
 

फिर बोले मलेशियाई PM- मोदी ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण की कभी मांग नहीं की

मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद ने बुधवार को फिर कहा कि मैं पीएम मोदी से मिला था. उन्होंने जाकिर नाइक को लेकर चर्चा की, लेकिन उसके प्रत्यर्पण की मांग नहीं की. उनका यह बयान मलेशिया की फॉरेन पॉलिसी फ्रेमवर्क की लॉन्चिंग के दौरान आया है.

Advertisement
X
मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद और पीएम मोदी (Courtesy- PTI)
मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद और पीएम मोदी (Courtesy- PTI)

Advertisement

  • मलेशिया के पीएम ने जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर फिर दिया बयान
  • विदेश मंत्री ने कहा था- पीएम मोदी ने जाकिर के प्रत्यर्पण की मांग की थी

जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद ने एक बार फिर से जोर देकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवादास्पद इस्लामिक धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर कभी कोई बात नहीं की. हालांकि भारत ने कहा कि जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण के लिए जनवरी में मलेशिया सरकार से आग्रह किया गया था.

इससे पहले मंगलवार को भी मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद ने यही बात कही थी, जिसके जवाब में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि इस महीने रूस में मलेशिया के पीएम महाथिर बिन मोहम्मद और पीएम मोदी की मुलाकात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जाकिर नाइक के मुद्दे पर चर्चा हुई थी और प्रत्यर्पण का मुद्दा उठाया गया था.

Advertisement

इसके बाद जब बुधवार को मलेशिया के प्रधानमंत्री महाथिर बिन मोहम्मद से जाकिर नाइक के प्रत्यर्पण को लेकर सवाल किया गया, तो वो अपने पहले के बयान पर अडिग रहे. मलेशिया के पीएम ने कहा, 'मैं पीएम मोदी से मिला था. उन्होंने जाकिर नाइक को लेकर चर्चा की लेकिन उसके प्रत्यर्पण की मांग नहीं की.' उनका यह बयान बुधवार को मलेशिया की फॉरेन पॉलिसी फ्रेमवर्क की लॉन्चिंग के दौरान आया है.

Advertisement
Advertisement