scorecardresearch
 

मलेशियाः शो के दौरान महिला ने उतारे कपड़े, मचा बवाल

मलेशियाई महिला पर आरोप है कि उसने स्टैंडअप कॉमेडी के दौरान मंच पर ही अपने पारंपरिक परिधान उतार दिए. उन्होंने अंदर एक छोटी ड्रेस पहनी हुई थी. यह वीडियो चार जून का बताया जा रहा है, जिसके उनके प्रेमी ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.

Advertisement
X
सीती नूरामीरा (Photo:south China Morning Post)
सीती नूरामीरा (Photo:south China Morning Post)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉमेडी शो के दौरान कपड़े उतारने पर विवाद
  • मलेशियाई महिला और प्रेमी पर इस्लाम के अपमान का आरोप

मुस्लिम बहुल देश मलेशिया में स्टैंडअप कॉमेडी शो के दौरान मंच पर ही महिला कॉमेडियन ने अपने कपड़े उतार दिए. इस घटना का वीडियो वायल होने के बाद देश में बवाल मच गया है. पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement

प्रेमी पर आरोप है कि उसने ही यह वीडियो शूट कर उसे अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया था.

यह वीडियो चार जून को शूट किया गया था. आरोपी महिला सीती नूरामीरा अब्दुल्ला (26) पर आरोप है कि उसने मंच पर अपने पारंपरिक परिधान को उतार दिया. उसने अंदर छोटी ड्रेस पहनी हुई थी.

सीती के प्रेमी एलेक्जेंडर नवीन विजयचंद्रन (38) ने कुआलालंपुर के क्रैकहाउस कॉमेडी क्लब के ओपन माइक सेशन में फिल्माए गए इस 54 सेकेंड के वीडियो को बाद में अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट कर दिया था.

इस कपल के यूट्यूब चैनल पर सीती के और भी वीडियो हैं, जिसमें उन्होंने लॉन्जरी (Lingerie) पहनी हुई है और कुछ वीडियो में वह सेक्स टिप देती नजर आ रही हैं.

सीती और विजयचंद्रन पर बुधवार को अदालत में आरोप लगाए गए. सीती ने समाज में घृणा और वैमनस्य फैलाने के आरोपों से इनकार किया जबकि विजयचंद्रन ने भी अपमानजनक कंटेंट अपलोड करने और बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल के आरोपों को खारिज किया. 

Advertisement

दोनों को बाद में 20,000-20,000 रिंगिट पर जमानत दी गई लेकिन जुर्माना राशि नहीं भरने की वजह से वे बुधवार देर रात तक हिरासत में ही रहे.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस विवादित शो की मेजबानी करने वाला कॉमेडी क्लब भी निशाने पर आ गया. स्थानीय प्रशासन ने क्लब का लाइसेंस रद्द कर दिया है. हालांकि, प्रशासन को अपने फैसले को लेकर काफी दबाव का सामना भी करना पड़ रहा है.

इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्लब ने तुरंत इस कपल के क्लब में परफॉर्म करने पर पाबंदी लगा दी थी. इसके साथ ही उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.

क्लब ने बाद में बयान जारी कर कहा था, महिला की हरकतों की वजह से मलेशिया में अभी उभर रही कॉमेडी फ्रैटरनिटी की छवि खराब हुई है.

बता दें कि विजयचंद्रन को पहले भी इसी तरह के पब्लिसिटी स्टंट करने से रोके जाने पर Merdekarya लाइव म्यूजिक वैन्यू को जलाने की धमकी देने का आरोप लग चुका है.

उस समय सीती और विजयचंद्र ने कहा था कि Merdekarya का बार Bar B मुस्लिमों को धोखे से पोर्क परोस रहा था. उन्होंने इसकी जांच की भी मांग की थी.

इस ताजा मामले पर Merdekarya का कहना है, यह साफ है कि इस कपल का एजेंडा है कि यह अपने सेक्स कल्ट को बढ़ावा देने के लिए आर्ट से जुड़े स्थानीय स्थलों का इस्तेमाल करता है. अगर इन्हें ऐसा करने की मंजूरी नहीं दी जाती या इन पर बैन लगा दिया जाता है तो ये प्रशासन का इस्तेमाल कर उसे निशाना बनाने की योजना बनाते हैं.

Advertisement

वहीं, डगलस लिम और हैरिथ इस्कंदर जैसे मलेशिया के कुछ बड़े स्टैंडअप कॉमेडियन ने एक पत्र लिखकर क्रैकहाउस कॉमेडी क्लब का समर्थन किया है.

ये भी पढ़ें

Advertisement
Advertisement