आॉस्ट्रेलिया में एक बड़ा राजनीतिक बदलाव आया है. प्रधानमंत्री पद से टोनी एबॉट को हटा दिया गया है और उनकी जगह कैबिनट मंत्री मैलकम टर्नबुल को नया प्रधानमंत्री बनाया गया है. लिबरल पार्टी की संसदीय बैठक में सोमवार को यह फैसला लिया गया.
नए प्रधानमंत्री के नाम के लिए पार्टी में इंटरनल वोटिंग कराई कई, जिसमें मैलकम को 54 वोट मिले जबकि एबॉट को 44 मत ही मिले.
कौन हैं मैलकम टर्नबुल...
- प्रधानमंत्री बनने से पहले मैलकम, टोनी एबॉट की कैबिनेट में संचार मंत्री थे.
- मैलकम ऑस्ट्रेलिया में गे मैरिज को कानूनी तौर पर लागू करने के पक्ष में थे जबकि पार्टी के अन्य नेता उनके खिलाफ थे.
- क्लाइमेट चेंज एक्शन मामले में भी मैलकम को लिबरल पार्टी के अन्य नेताओं ने सही नहीं समझा.
- मैलकम ने 2008-09 में विपक्ष की बैठक में लिबरल पार्टी का नेतृत्व किया था, हालांकि महज एक वोट से एबॉट ने उनसे नेतृत्व छीन लिया था.
- सक्रिय राजनीति में आने से पहले मैलकम एक कामयाब वकील और बिजनेसमैन थे.
- 80 के दशक में सामने आए 'स्पाई कैचर' केस में वह पूर्व ब्रिटिश जासूस पीटर राइट के वकील थे.