scorecardresearch
 

मालदीव में इमरजेंसी, भारत-चीन ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट

भारत और चीन ने अपने-अपने नागरिकों को सलाह दी है कि राजनीतिक संकट खत्म होने तक मालदीव की यात्रा करना टाल दें. 

Advertisement
X
मालदीव में प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)
मालदीव में प्रदर्शन करते लोग (फाइल फोटो)

Advertisement

मालदीव में राजनीतिक संकट तेजी से गहराता जा रहा है. वहां की संकटपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत और चीन ने नई एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि लोग इस देश में फिलहाल के लिए यात्रा टाल दे.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि जरुरी नहीं होने पर मालदीव की राजधानी माले की यात्रा करने से बचें. 15 दिनों के लिए आपातकाल लागू किए जाने के बाद पूरे देश में तनाव का माहौल बन गया है. इस समय माले और द्वीप समूह के बाकी जगहों पर तनाव बरकरार है.

विदेश मंत्रालय ने जारी अपने बयान में कहा कि मालदीव में राजनीतिक गतिविधियां लगातार बदल रही हैं. कानून-व्यवस्था और अन्य परिस्थितियों पर भारत सरकार नजर बनाए हुए है.

मंत्रालय ने सलाह देते हुए आगे कहा कि जरुरी नहीं होने पर भारतीयों को अगली सूचना मिलने तक माले और अन्य क्षेत्रों की यात्रा नहीं करनी चाहिए. इसी बीच चीन ने भी अपने नागरिकों को सलाह जारी करते हुए कहा कि राजनीतिक गतिरोध सामान्य होने तक इस देश की यात्रा न करें.

मालदीव में बढ़ते राजनीतिक गतिरोध के बीच राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन ने सोमवार को देश में आपातकाल घोषित कर दिया. देश के सुप्रीम कोर्ट ने राजनीतिक कैदियों को रिहा करने का आदेश दिया था, जिसे मानने से राष्ट्रपति ने मना कर दिया.

Advertisement

सरकार इससे पहले ही संसद को बर्खास्त कर चुकी है और सेना को आदेश दे चुकी है कि सुप्रीम कोर्ट अगर राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन के खिलाफ महाभियोग लाने की कोशिश करे तो वह कामयाब न होने पाए.

मालदीव सरकार ने सुरक्षाबलों को यह आदेश भी दिया है कि वे सुप्रीम कोर्ट के उन निर्देशों को न माने जिसमें राष्ट्रपति अब्दुल्ला यमीन को गिरफ्तार करने या उन पर महाभियोग चलाने की बात कही गई हो.

पिछले हफ्ते मालदीव की शीर्ष अदालत ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नाशीद पर चल रहे मुकदमे को असंवैधानिक करार दिया था और कैद किए गए विपक्ष के 9 सांसदों को रिहा करने का आदेश भी जारी किया था, इस आदेश के बाद मालदीव में विपक्षी दल बहुमत प्राप्त करता दिख रहा है.

Advertisement
Advertisement