मालदीव की संसद में आयोजित स्पेशल सेशन सांसदों की लड़ाई की भेंट चढ़ गया. राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की कैबिनेट की मंजूरी के लिए स्पेशल सेशन बुलाया गया था. संसद परिसर की सामने आई वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक सांसद दूसरे पर पांव रखकर उसे दबा रहा है. लड़ाई सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के सांसदों के बीच हुई.
मालदीव की संसद में सत्ता दलों पिपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी), प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) और अपोजिशन मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के सांसद रविवार को आपस में भिड़ गए. वीडियो को स्थानीय ऑनलाइन न्यूज चैनल ने शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला रहे हैं. एक सांसद को जमीन पर पटक दिया गया है और उसके गर्दन पर दूसरे सांसद ने अपने पैर रखा हुआ है. वहां मौजूद बाकी सांसद उन्हें छुड़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के समर्थन में उतरीं मालदीव की विपक्षी पार्टियां, मुइज्जू सरकार को Anti India रुख पर घेरा
मालदीव की संसद में क्यों भिड़ गए सांसद?
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विपक्षी सांसदों को सत्ता दल के लिए बने चैंबर में जाने से रोका गया था. लड़ाई तब छिड़ गई जब सबसे ज्यादा सीटों वाले मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी ने मुइज्जू कैबिनेट के चार सांसद को अप्रूव करने से इनकार किया. पीएनसी और पीपीएम ने इस लड़ाई के लिए एमडीपी को जिम्मेदार माना है. इससे संसदीय कार्यवाही में बाधा आई.
ये भी पढ़ें: China फिर कर रहा हिमाकत, मालदीव और हिंद महासागर में भेजे जासूसी जहाज... Indian Navy की पैनी नजर
विरोध में स्पीकर के कान में बजाई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक-दूसरे को जमीन पर पटके हुए हैं. वे एक-दूसरे के बाल खींच रहे हैं और लात-घूंसे चला रहे हैं. वो सांसद जिनके बाल खींचे गए हैं उन्हें देखा जा सकता है कि वह स्पीकर के बास जाकर म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रहे हैं. वह स्पीकर को काम करने से रोक रहे हैं. स्पीकर को भी अपने कान बंद करते देखा जा सकता है. इस लड़ाई के बाद संसद परिसर में गहमागहमी का माहौल बन गया.