scorecardresearch
 

मालदीव में बढ़ी सियासी लड़ाई: मुइज्जू का अड़ियल रवैया, संसद ने खारिज किया 3 मंत्रियों को, अब फिर से राष्ट्रपति ने किया बहाल

मालदीव की संसद ने राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा नियुक्त 22 कैबिनेट सदस्यों में से 19 को समर्थन देते हुए उनके पक्ष में मतदान किया. लेकिन इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ. मोहम्मद शहीम अली सईद, आवास, भूमि और शहरी विकास मंत्री डॉ. अली हैदर अहमद और अटॉर्नी जनरल अहमद उशाम सांसद की नियुक्ति खारिज कर दिया था. लेकिन राष्ट्रपति मुइज्जू ने उन्हें फिर से बहाल कर दिया है.

Advertisement
X
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (फाइल फोटो-रॉयटर्स)
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

मालदीव में जारी सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को मालदीव की संसद ने दो मंत्रियों और अटॉर्नी जनरल की नियुक्ति को खारिज कर दिया था. लेकिन राष्ट्रपति मुइज्जू ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए कुछ घंटे बाद ही उन्हें फिर से बहाल कर दिया है. 

Advertisement

इससे पहले कैबिनेट अप्रूवल के लिए बुलाए गए स्पेशल सेशन में भी विपक्षी दलों ने चार सांसदों को कैबिनेट में शामिल किए जाने का विरोध किया था. विरोध यहां तक पहुंच गया कि सांसद आपस में ही भिड़ गए और लात-घूंसे चलाते दिखे. 

संसद ने किया खारिज, मुइज्जू ने फिर से किया बहाल

मालदीव की न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अपने मंत्रिमंडल के उन सदस्यों को बहाल कर दिया है जिन्हें विधायी सदन (संसद) ने खारिज करते हुए समर्थन नहीं दिया था. रविवार को मालदीव की संसद ने राष्ट्रपति मुइज्जू द्वारा नियुक्त 22 कैबिनेट सदस्यों में से 19 को समर्थन देते हुए उनके पक्ष में मतदान किया. लेकिन इस्लामिक मामलों के मंत्री डॉ. मोहम्मद शहीम अली सईद, आवास, भूमि और शहरी विकास मंत्री डॉ. अली हैदर अहमद और अटॉर्नी जनरल अहमद उशाम सांसद की नियुक्ति को खारिज कर दिया.

Advertisement

इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने अड़ियल रवैया अपनाते हुए संसद के फैसले के कुछ घंटों के बाद ही एक बार फिर से उनकी नियुक्ति कर दी.

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों मंत्रियों और अटॉर्नी जनरल ने शपथ भी ले ली है. राष्ट्रपति मुइज्जू के प्रमुख सलाहकार अब्दुल रहीम अब्दुल्ला ने कल ही इसका संकेत दिया था कि सरकार दोनों मंत्रियों और अटॉर्नी जनरल को उनके पदों को बहाल करेगी. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति के पास संसद द्वारा खारिज किए गए कैबिनेट सदस्य को बहाल करने का विवेकाधिकार है. 

संसद में जमकर चले लात-घूंसे

इससे पहले मालदीव की संसद की ओर से बुलाए गए स्पेशल सेशन के दौरान पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी), प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) और अपोजिशन मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के सांसद रविवार को आपस में भिड़ गए थे. स्थानीय ऑनलाइन न्यूज चैनल द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि सांसद एक-दूसरे पर लात-घूंसे चला रहे हैं. एक सांसद को जमीन पर पटक दिया गया है और उसके गर्दन पर दूसरे सांसद ने अपने पैर रखा हुआ है. वहां मौजूद बाकी सांसद उन्हें छुड़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं.

मुइज्जू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी

Advertisement

सत्ता में आने के बाद से ही भारत विरोधी रुख अपनाने वाले मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू अब खुद ही बड़ी मुश्किल में फंसते दिख रहे हैं. वहां की मुख्य विपक्षी पार्टी मालदीव डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) मुइज्जू की सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की पूरी तैयारी कर चुकी है. MDP ने मुइज्जू सरकार के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाने की खातिर पर्याप्त सांसदों के हस्ताक्षर जमा कर लिए हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement