scorecardresearch
 

माली में बड़ा सड़क हादसा, पुल से नीचे गिरी बस, 31 लोगों की मौत

यह बस बुर्किना फासो जा रही थी. इस दुर्घटना का कारण वाहन से ड्राइवर के नियंत्रण हटने को बताया जा रहा है. पश्चिमी अफ्रीका में सड़क दुर्घटनाओं में हाल के दिनों में इजाफा हुआ है. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

अफ्रीकी देश माली में मंगलवार को हुई बस दुर्घटना में 31 लोगों की मौत हो गई. यह घटना केनीबा में उस समय हुई, जब एक बस नदी पर बने पुल से नीचे जा गिरी. 

Advertisement

ये हादसा स्थानीय समयानुसार शाम पांच बजे हुआ. बस बुर्किना फासो जा रही थी. इस दुर्घटना का कारण वाहन से ड्राइवर के नियंत्रण हटने को बताया जा रहा है. 

पश्चिमी अफ्रीका में सड़क दुर्घटनाओं में हाल के दिनों में इजाफा हुआ है. माली की खराब सड़कों को बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं का कारण बताया जा रहा है. दुनियाभर में सड़क दुर्घटनाओं में हो रही मौतों में से एक लगभग एक चौथाई दुर्घटनाएं अफ्रीका में होती हैं.

बता दें कि 46 दिन पहले भी माली में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. इस दौरान एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई थी, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हुए थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement