scorecardresearch
 

सेना के दबाव में माली के राष्ट्रपति के इस्तीफा देने के बाद UN सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माली की स्थिति पर चर्चा के लिए बुधवार दोपहर एक बैठक बुलाई है. कीता ने आधी रात से कुछ वक्त पहले सरकारी टेलीविजन ‘ओआरटीएम’ पर इस्तीफा देते हुए कहा कि उनका यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

Advertisement
X
 इब्राहिम बाउबकर कीता (फाइल फोटो)
इब्राहिम बाउबकर कीता (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • माले के राष्ट्रपति ने पद से दिया इस्तीफा
  • सेना ने घेर लिया था राष्ट्रपति भवन
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक

पश्चिम अफ्रीकी देश माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने सैनिकों द्वारा आवास घेर लिए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया. देश में एक अप्रत्याशित घटनाक्रम में विद्रोही सैनिकों ने मंगलवार को राष्ट्रपति आवास का घेराव किया और हवा में गोलीबारी करते हुए उन्हें बंधक बना लिया था.

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने माली की स्थिति पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई है. कीता ने आधी रात से कुछ वक्त पहले सरकारी टेलीविजन ‘ओआरटीएम’ पर इस्तीफा देते हुए कहा कि उनका यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा.

इस्तीफे के बाद कीता ने कहा, ‘मैं उम्मीद करता हूं कि मुझे सत्ता में रखने के लिए कोई रक्त न बहाया जाए. मैंने अपना पद छोड़ने का फैसला किया है.’ उन्होंने घोषणा की कि उनकी सरकार और राष्ट्रीय एसेंबली भंग हो जाएगी.

और पढें: बांग्लादेश को भारत देगा कोरोना वैक्सीन, विदेश सचिव से मिला आश्वासन

माली के राष्ट्रपति को लोकतांत्रिक रूप से चुना गया था और उन्हें फ्रांस और अन्य पश्चिमी सहयोगियों से व्यापक समर्थन प्राप्त था. सैनिकों के शस्त्रागार से हथियारों को जब्त कर बमाको का रुख करने के बाद राष्ट्रपति के पास इस्तीफे के अलावा कोई विकल्प नहीं रह गया था.

Advertisement

सैनिक बमाको की सड़कों पर घूमते नजर आए, जिससे यह और स्पष्ट हो गया कि राजधानी पर अब उनका नियंत्रण है. हालांकि सैनिकों की ओर से तत्काल कोई बयान नहीं आया है.

Advertisement
Advertisement